जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने विधायकों पर पैसे लेकर सरकार गिराने का आरोप लगाया है, जिसके बाद से ही सियासत गरमा गई है. इस मामले में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सोमवार को वीडियो जारी कर एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत अपना पुराना राग अलाप रहे हैं. इस तरह के राग अलापना बंद करें. प्रदेश की जनता सब देख रही है. अगर उनके आरोपों में सच्चाई है तो फिर वह गृह मंत्री के पद पर भी हैं, कार्रवाई क्यों नहीं की?
कथनी और करनी में अंतर : नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पुराना राग फिर से अलाप रहे हैं. राठौड़ ने आरोप लगाया कि मानेसर गए उन्हीं के विधायकों ने पैसा लिया, उस समय FIR दर्ज कराई गई. मुख्यमंत्री जो गृहमंत्री भी हैं उन्हीं के निर्देश पर FR भी लगाई. जब उन्हें पूरी जानकारी है कि उनके किस विधायक ने कितना पैसा लिया और कहां उपयोग किया तो फिर गृहमंत्री के रूप में मुख्यमंत्री इतने बड़े अपराध को घटित होते क्यों देख रहे हैं? क्यों FIR दर्ज नहीं कराते? कथनी और करनी का अंतर जनता अच्छी तरह से देख रही है.
गहलोत ने लगाए थे आरोप : बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को धौलपुर में महंगाई राहत कैंप शिविर के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए 3 साल पहले कांग्रेस सरकार में आए सियासी संकट पर खुलकर बोला था. गहलोत ने उन सभी विधायकों का आभार भी जताया था, जिन्होंने संकट के समय सरकार का साथ दिया था. इतना ही नहीं, गहलोत ने अपने बयानों में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की भी तारीफ की थी.
-
CM @ashokgehlot51 जी पुराना राग फिर अलाप रहे हैं। मानेसर गये उन्हीं के विधायकों ने पैसा लिया, उस समय FIR दर्ज कराई और मुख्यमंत्री जी जो गृहमंत्री भी है उन्हीं के निर्देश पर FR भी लगाई। जब उन्हें पूरी जानकारी है कि उनके किस विधायक ने कितना पैसा लिया और कहां उपयोग किया। (1/2) pic.twitter.com/tz0wIgZ0Qa
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) May 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">CM @ashokgehlot51 जी पुराना राग फिर अलाप रहे हैं। मानेसर गये उन्हीं के विधायकों ने पैसा लिया, उस समय FIR दर्ज कराई और मुख्यमंत्री जी जो गृहमंत्री भी है उन्हीं के निर्देश पर FR भी लगाई। जब उन्हें पूरी जानकारी है कि उनके किस विधायक ने कितना पैसा लिया और कहां उपयोग किया। (1/2) pic.twitter.com/tz0wIgZ0Qa
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) May 8, 2023CM @ashokgehlot51 जी पुराना राग फिर अलाप रहे हैं। मानेसर गये उन्हीं के विधायकों ने पैसा लिया, उस समय FIR दर्ज कराई और मुख्यमंत्री जी जो गृहमंत्री भी है उन्हीं के निर्देश पर FR भी लगाई। जब उन्हें पूरी जानकारी है कि उनके किस विधायक ने कितना पैसा लिया और कहां उपयोग किया। (1/2) pic.twitter.com/tz0wIgZ0Qa
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) May 8, 2023
उन्होंने कहा था कि लोकतंत्र में चुनी हुई सरकार को पैसों के दम पर गिराने का समर्थन पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी नहीं किया था. सीएम गहलोत ने मानेसर गए विधायकों को यहां तक कहा कि उन्होंने जो पैसे बीजेपी के केंद्रीय नेताओं से लिए हैं उन्हें वापस लौटाएं, अगर उनमें से कुछ पैसे खर्च भी हो गए हैं तो उन्हें बताएं. वह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात करके खर्च हुए पैसों की पूर्ति करेंगे. गहलोत के दिए गए इन बयानों पर लगातार बीजेपी की ओर से तीखी प्रतिक्रिया रही है.