जयपुर. राजधानी में अवैध हथियारों की भी ऑनलाइन सप्लाई का खेल चल रहा है. ऐसी ही एक गैंग का खुलासा कर दो बदमाशों को पकड़ने में बुधवार को पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी ने करधनी इलाके में दबिश देकर दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया और इनके कब्जे से एक पिस्टल, 9 जिंदा कारतूस, एक खाली कारतूस और एक बाइक बरामद की गई है.
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि सीएसटी ने करधनी थाना पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई करते हुए डीडवाना-कुचामन जिले के छोटी खाटू निवासी विशाल सिंह और सीकर जिले के दलतपुरा निवासी कुंदन सिंह को गिरफ्तार किया है. प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि ये आरोपी एक संगठित गिरोह के रूप में अवैध हथियारों की सप्लाई करते हैं.
पढ़ें: Arms smuggling in Bharatpur: 7 अवैध हथियार व जिंदा कारतूस के साथ तस्कर गिरफ्तार
ये उत्तर प्रदेश से हथियार खरीदकर लाते हैं और जयपुर में सप्लाई करते हैं. ये डिमांड के हिसाब से हथियार खरीदने वालों को वाट्सएप पर हथियार की फोटो भेजते हैं. जो ज्यादा रकम देता है उसे हथियार देकर वापस अपने-अपने गांव चले जाते हैं. उन्होंने पूछताछ में कबूल किया है कि वे हर 10 दिन में चार-पांच हथियार लेकर आते और जयपुर शहर में सप्लाई कर वापस गांव लौट जाते.
पढ़ें: 5000 का इनामी डकैत रामराज गुर्जर गिरफ्तार, अवैध हथियार व जिंदा कारतूस बरामद
नेटवर्क को लेकर जानकारी जुटा रही पुलिस: दोनों बदमाशों के खिलाफ करधनी थाने में आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. इनसे हथियारों की खरीद-फरोख्त के नेटवर्क को लेकर भी पूछताछ की जा रही है. जिसमें कई अहम जानकारी मिलने की संभावना है. इस टीम ने दिया कार्रवाई को अंजामसीएसटी के सीआई अनिल यादव और करधनी थानाधिकारी उदय सिंह यादव के नेतृत्व में कांस्टेबल अजय कुमार, विकास कुमार, गिरधारी लाल, देवेंद्र कुमार, प्रेमचंद, और चालक सतीश कुमार व परताराम की टीम ने दोनों बदमाशों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई है.