दूदू (जयपुर). क्षेत्र के उगरियावास गांव में शनिवार को एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर दूदू प्रशासनिक अमला उगरियावास पहुंचा और कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग की. वहीं 40 लोगों को जयपुर के सीतापुरा में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया.
इस दौरान एसडीएम राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि उगरियावास गांव में दो पुलिस चौकी स्थापित की गई हैं, जिसमें एक पुलिस चौकी भंदे बालाजी सड़क मार्ग पर और दूसरी बोराज सड़क मार्ग पर स्थापित की गई है. जिससे की लोग आवाजाही कर सकें.
पढ़ेंः अजमेर: जिला कलेक्टर पहुंचे पुष्कर, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
वहीं कोरोना मरीज मिलने के बाद उगरियवास गांव में अघोषित कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और उगरियावास को कंटेनमेंट जोन भी घोषित कर दिया गया हैं. बता दें कि कोरोना पॉजिटिव युवक अजमेर में एक निजी कम्पनी में काम करता है.
पढ़ेंः 12 मई को 'नर्सेज डे' पर पदनाम बदलने की मांग हुई तेज, नर्सेज एसोसिएशन ने ACS को दिया ज्ञापन
युवक अपने गांव उगरियावास से 6 मई को अजमेर गया था. जहां पर जांच के दौरान युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. दूदू में अब तक 3 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है. जिनमे से एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो चुकी है.