जयपुर. राजस्थान सरकार के मंत्री अब कांग्रेस के अग्रिम संगठनों की जद में आ गए हैं. आलम यह है कि सरेआम राजधानी जयपुर की सड़क पर मंत्रियों के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी हो रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को NSUI के कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार में मंत्री जाहिदा खान के खिलाफ सड़क पर उतर विरोध प्रदर्शन किया. दरअसल, ये प्रदर्शन कामां विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज कराने और उन्हें परेशान करने के विरोध में किया गया.
प्रदर्शनकारी NSUI कार्यकर्ताओं का आरोप है कि मंत्री जाहिदा खान के इशारे पर पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए गए और उन्हें आए दिन परेशान किया जा रहा है. इसी के विरोध में मंगलवार को NSUI और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जयपुर स्थित मंत्री जाहिदा खान के निवास के बाहर प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया.
इसे भी पढ़ें - सचिन पायलट समर्थक विधायक का बड़ा बयान, जिले बनाने या अच्छे बजट से सरकार रिपीट नहीं होगी
एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव हुसैन सुल्तानिया के नेतृत्व में तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ता मंत्री जाहिदा खान के सरकारी निवास पर पहुंचे और वहां जमकर प्रदर्शन करने के साथ ही मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं, एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव हुसैन सुल्तानिया ने आरोप लगाया कि मंत्री जाहिदा खान अपने निर्वाचन क्षेत्र कामां में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर ही झूठे मुकदमे दर्ज करवा रही है. उन्होंने कहा कि जो भी कांग्रेस कार्यकर्ता उनके कामकाज से असहमत होता है, वो उसके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करा देती हैं.
सुल्तानिया ने आगे कहा कि कांग्रेस राज में ही अगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इस तरह से मंत्री के दबाव में पुलिस परेशान करेगी तो फिर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आगे क्या होगा? उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी हस्तक्षेप करना चाहिए और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज झूठे मुकदमों को अविलंब वापस लिया जाना चाहिए. साथ ही मंत्री जाहिदा खान के खिलाफ भी पार्टी को एक्शन लेना चाहिए.