ETV Bharat / state

राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के विरोध में NSUI ने मोदी-अडानी का मुखौटा पहन किया प्रदर्शन - राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने के विरोध में प्रदर्शन जारी है. राजस्थान में कई जिलों में विरोध प्रदर्शन किया (Congress demonstrated in support of Rahul Gandhi) गया.

Congress demonstrated in support of Rahul Gandhi
Congress demonstrated in support of Rahul Gandhi
author img

By

Published : Mar 25, 2023, 7:27 PM IST

जयपुर में NSUI का विरोध प्रदर्शन

जयपुर. राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने के विरोध में शनिवार को राजधानी जयपुर समेत पूरे प्रदेश में कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पार्टी के नाराज नेताओं व कार्यकर्ता ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा व अपना विरोध जताया. इसी कड़ी में राजधानी जयपुर में यूथ कांग्रेस व एनएसयूआई जैसी पार्टी की अग्रिम संगठनों ने भी विरोध प्रदर्शन किया.

एनएसयूआई की ओर से प्रदेश पार्टी मुख्यालय के बाहर अनूठे अंदाज में प्रदर्शन किया गया. यहां दो एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को अडानी और पीएम मोदी का मुखौटा पहनाकर उनके हाथों में ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स जैसी संवैधानिक संस्थाओं की कठपुतलियों को थमा दिया गया. ऐसे में यह संदेश देने की कोशिश की गई कि केंद्र की मोदी सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर विपक्षी पार्टियों को डराने का प्रयास कर रही है.

इस दौरान एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी के समर्थन में ये प्रदर्शन किया गया है. साथ ही इस प्रदर्शन के जरिए केंद्र की मोदी सरकार को यह संदेश देने की कोशिश की गई कि उनका ये खेल अधिक दिनों तक नहीं चलेगा. देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को समाप्त करने का काम तानाशाही रूप से केंद्र की मोदी सरकार कर रही है. कांग्रेस का एनएसयूआई का कार्यकर्ता इसके विरोध में आवाज उठाता रहेगा, कांग्रेस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ता झंडे हाथों में लेकर नारेबाजी करते नजर आए.

इसे भी पढ़ें - Rahul Gandhi Disqualification - राजस्थान में गहलोत पायलट के मुद्दे गौण, केवल राहुल गांधी ही प्राथमिकता

यूथ कांग्रेस ने किया अजमेर-दिल्ली हाईवे जाम: एनएसयूआई ने अनूठे ढंग से प्रदर्शन किया तो राजस्थान यूथ कांग्रेस की ओर से जयपुर- दिल्ली हाइवे को जाम कर दिया. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता जयपुर दिल्ली हाईवे पर पहुंचे और उन्होंने हाईवे पर टायर जलाकर जाम कर दिया. करीब 20 मिनट तक यह प्रदर्शन चला इस दौरान सड़क के दोनों और लंबा जाम लग गया. हालांकि पुलिस ने समझाइश के बाद यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को वहां से हटा दिया.

अजमेर में भी हुआ प्रदर्शनः राहुल गांधी को सजा मिलने और उनकी लोकसभा से सदस्यता भंग करने का विरोध कांग्रेसी देश में चहुओर कर रहे हैं. इसी के तहत अजमेर में भी कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया. साथ ही केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी भवन चौराहे पर राहुल गांधी के मामले में अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र में बीजेपी सरकार लोकतंत्र का गला घोट रही है.

कांग्रेस नेता विजय जैन ने कहा कि देश में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही है और संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है. देश की आम जनता को लूटने वालों के खिलाफ राहुल गांधी आवाज उठा रहे है तो उनकी आवाज को कुचलने का काम किया जा रहा है. देश में यह प्रकरण काले अध्याय के रूप में जाना जाएगा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आमजन की आवाज बनकर बोल रहे हैं तो उनकी बात का जवाब देने की क्षमता होनी चाहिए.

जयपुर में NSUI का विरोध प्रदर्शन

जयपुर. राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने के विरोध में शनिवार को राजधानी जयपुर समेत पूरे प्रदेश में कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पार्टी के नाराज नेताओं व कार्यकर्ता ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा व अपना विरोध जताया. इसी कड़ी में राजधानी जयपुर में यूथ कांग्रेस व एनएसयूआई जैसी पार्टी की अग्रिम संगठनों ने भी विरोध प्रदर्शन किया.

एनएसयूआई की ओर से प्रदेश पार्टी मुख्यालय के बाहर अनूठे अंदाज में प्रदर्शन किया गया. यहां दो एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को अडानी और पीएम मोदी का मुखौटा पहनाकर उनके हाथों में ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स जैसी संवैधानिक संस्थाओं की कठपुतलियों को थमा दिया गया. ऐसे में यह संदेश देने की कोशिश की गई कि केंद्र की मोदी सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर विपक्षी पार्टियों को डराने का प्रयास कर रही है.

इस दौरान एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी के समर्थन में ये प्रदर्शन किया गया है. साथ ही इस प्रदर्शन के जरिए केंद्र की मोदी सरकार को यह संदेश देने की कोशिश की गई कि उनका ये खेल अधिक दिनों तक नहीं चलेगा. देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को समाप्त करने का काम तानाशाही रूप से केंद्र की मोदी सरकार कर रही है. कांग्रेस का एनएसयूआई का कार्यकर्ता इसके विरोध में आवाज उठाता रहेगा, कांग्रेस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ता झंडे हाथों में लेकर नारेबाजी करते नजर आए.

इसे भी पढ़ें - Rahul Gandhi Disqualification - राजस्थान में गहलोत पायलट के मुद्दे गौण, केवल राहुल गांधी ही प्राथमिकता

यूथ कांग्रेस ने किया अजमेर-दिल्ली हाईवे जाम: एनएसयूआई ने अनूठे ढंग से प्रदर्शन किया तो राजस्थान यूथ कांग्रेस की ओर से जयपुर- दिल्ली हाइवे को जाम कर दिया. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता जयपुर दिल्ली हाईवे पर पहुंचे और उन्होंने हाईवे पर टायर जलाकर जाम कर दिया. करीब 20 मिनट तक यह प्रदर्शन चला इस दौरान सड़क के दोनों और लंबा जाम लग गया. हालांकि पुलिस ने समझाइश के बाद यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को वहां से हटा दिया.

अजमेर में भी हुआ प्रदर्शनः राहुल गांधी को सजा मिलने और उनकी लोकसभा से सदस्यता भंग करने का विरोध कांग्रेसी देश में चहुओर कर रहे हैं. इसी के तहत अजमेर में भी कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया. साथ ही केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी भवन चौराहे पर राहुल गांधी के मामले में अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र में बीजेपी सरकार लोकतंत्र का गला घोट रही है.

कांग्रेस नेता विजय जैन ने कहा कि देश में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही है और संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है. देश की आम जनता को लूटने वालों के खिलाफ राहुल गांधी आवाज उठा रहे है तो उनकी आवाज को कुचलने का काम किया जा रहा है. देश में यह प्रकरण काले अध्याय के रूप में जाना जाएगा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आमजन की आवाज बनकर बोल रहे हैं तो उनकी बात का जवाब देने की क्षमता होनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.