जयपुर. राजधानी के जेके लोन अस्पताल में न्यूमोकोकल रोग के लिए टीका निशुल्क लगाया जाएगा. इससे कई बच्चों के परिजनों को राहत महसूस होगी. क्योंकि बाजार में इस टीके की कीमत ज्यादा है. जेके लोन अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर अशोक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ समय पहले न्यूमोकोकल वैक्सीन को टीकाकरण में शामिल कर लिया गया है. अब यह वैक्सीन अस्पताल में निशुल्क बच्चों को लगाई जाएगी.
बता दें कि इससे पहले जिन परिजनों ने अपने बच्चों को बाहर से यह वैक्सीन लगाई थी उनको न्यूमोकोकल का दूसरा टीका अस्पताल में निशुल्क नहीं मिल रहा था, लेकिन गुरूवार को डब्ल्यूएचओ और अस्पताल प्रशासन के बीच चर्चा के बाद इस समस्या को भी दूर कर लिया गया है.
3 से 4 हजार में मिलता था टीका
अब अस्पताल प्रशासन ने यह तय किया है कि बच्चों के परिजन अब बाहर से टीके लगवाने के बावजूद अन्य शेष टीके अस्पताल परिसर से लगवा सकते है. दरअसल न्यूमोकोकल टीका निमोनिया, मैनिंजाइटिस और ऑटिटिस जैसी घातक बीमारियों से बचाव के लिए बच्चों को लगाया जाता है. पहले यह टीका बाजार में करीब 3 से 4 हजार रुपए के बीच उपलब्ध था वहीं अब अस्पतालों में यह निशुल्क लगाया जाएगा.
बहुत घातक है न्यूमोकोकल रोग
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुमान के मुताबिक वर्ष 2008 में न्युमोकोकल रोग के कारण 5 वर्ष से कम की आयु के बच्चों के मामलों में 476,000 मौंतें हुई. दरअसल, यह बच्चों में टीका-रोकथाम योग्य मौंतों का प्रमुख कारण है और यह विकासशील देशों में विशेष रूप से गंभीर रोग है. न्युमोकोकल रोग के कारण वयस्कों के मामलों में भी मौंतें होती हैं.