ETV Bharat / state

Rajasthan assembly Election 2023 : जयपुर में पुलिस का चुनावी बंदोबस्त, थानाधिकारियों और एसीपी की छुट्टी को लेकर एक नई व्यवस्था लागू - leave of police officers and ACPs of Jaipur

Rajasthan Election 2023, राजस्थान में चुनाव के लिए राजनीती की बिसात बिछ चुकी है. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पुलिस भी बंदोबस्त में जुटी है. इस बीच राजधानी के थानाधिकारियों और एसीपी की छुट्टी को लेकर एक नई व्यवस्था लागू की गई है.

Leave System of Police in Jaipur
Leave System of Police in Jaipur
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 27, 2023, 9:43 AM IST

जयपुर में पुलिस का चुनावी बंदोबस्त

जयपुर. राजस्थान में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव की बिसात बिछ चुकी है. राजनीतिक दलों के साथ ही प्रत्याशी भी जोर आजमाइश में जुटे हैं. इस बीच पारदर्शिता के साथ निष्पक्ष और भय मुक्त चुनाव करवाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. राजधानी जयपुर तमाम राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र होने के कारण पुलिस को यहां अतिरिक्त एहतियात बरतने की जरूरत है. इसी के मद्देनजर चुनावी माहौल में जयपुर पुलिस ने थानाधिकारियों और एसीपी की छुट्टियों को लेकर नई व्यवस्था लागू की है. ताकि कानून-व्यवस्था और शांति कायम रखी जा सके.

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ के निर्देश पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर (प्रशासन) राहुल प्रकाश ने एसीपी और थानाधिकारियों की छुट्टी को लेकर गुरुवार को एक आदेश जारी किया है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर (प्रशासन) राहुल प्रकाश ने बताया कि आदेश के तहत यदि किसी सर्किल के एक थाने का थानाधिकारी छुट्टी पर जाएगा तो सर्किल के अन्य थानों के थानाधिकारी छुट्टी पर नहीं जा सकेंगे. इसी तरह यदि किसी सर्किल में एसीपी किसी कारण से अवकाश पर जाते हैं तो उस पूरे सर्किल में एक भी थानाधिकारी को छुट्टी नहीं मिलेगी. इस नई व्यवस्था के पीछे यह तर्क है कि चुनाव को लेकर की जा रही कर्रवाई प्रभावित न हो और आचार संहिता की सख्ती से पालन की जा सके. इसे मद्देनजर रखते हुए यह आदेश जारी किए गए हैं.

पढ़ें. चुनाव से पहले बदमाशों पर नकेल: जयपुर उत्तर से 6 अपराधी तड़ीपार, बिना अनुमति राजधानी में प्रवेश पर रहेगी पाबंदी

आचार संहिता की पालना बड़ी चुनौती : विधानसभा चुनाव से संबंधित तमाम करवाई और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जयपुर पुलिस पूरी तरह से सख्ती बरत रही है. आचार संहिता की पालना के साथ ही पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाइयों को अंजाम दिया जा रहा है. चुनावी माहौल में तमाम व्यवस्थाएं बनी रहे और किसी तरह की अड़चन न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. इस बीच आचार संहिता की पालना करवाने में भी पुलिस की अहम भागीदारी रहती है.

जयपुर में पुलिस का चुनावी बंदोबस्त

जयपुर. राजस्थान में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव की बिसात बिछ चुकी है. राजनीतिक दलों के साथ ही प्रत्याशी भी जोर आजमाइश में जुटे हैं. इस बीच पारदर्शिता के साथ निष्पक्ष और भय मुक्त चुनाव करवाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. राजधानी जयपुर तमाम राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र होने के कारण पुलिस को यहां अतिरिक्त एहतियात बरतने की जरूरत है. इसी के मद्देनजर चुनावी माहौल में जयपुर पुलिस ने थानाधिकारियों और एसीपी की छुट्टियों को लेकर नई व्यवस्था लागू की है. ताकि कानून-व्यवस्था और शांति कायम रखी जा सके.

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ के निर्देश पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर (प्रशासन) राहुल प्रकाश ने एसीपी और थानाधिकारियों की छुट्टी को लेकर गुरुवार को एक आदेश जारी किया है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर (प्रशासन) राहुल प्रकाश ने बताया कि आदेश के तहत यदि किसी सर्किल के एक थाने का थानाधिकारी छुट्टी पर जाएगा तो सर्किल के अन्य थानों के थानाधिकारी छुट्टी पर नहीं जा सकेंगे. इसी तरह यदि किसी सर्किल में एसीपी किसी कारण से अवकाश पर जाते हैं तो उस पूरे सर्किल में एक भी थानाधिकारी को छुट्टी नहीं मिलेगी. इस नई व्यवस्था के पीछे यह तर्क है कि चुनाव को लेकर की जा रही कर्रवाई प्रभावित न हो और आचार संहिता की सख्ती से पालन की जा सके. इसे मद्देनजर रखते हुए यह आदेश जारी किए गए हैं.

पढ़ें. चुनाव से पहले बदमाशों पर नकेल: जयपुर उत्तर से 6 अपराधी तड़ीपार, बिना अनुमति राजधानी में प्रवेश पर रहेगी पाबंदी

आचार संहिता की पालना बड़ी चुनौती : विधानसभा चुनाव से संबंधित तमाम करवाई और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जयपुर पुलिस पूरी तरह से सख्ती बरत रही है. आचार संहिता की पालना के साथ ही पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाइयों को अंजाम दिया जा रहा है. चुनावी माहौल में तमाम व्यवस्थाएं बनी रहे और किसी तरह की अड़चन न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. इस बीच आचार संहिता की पालना करवाने में भी पुलिस की अहम भागीदारी रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.