ETV Bharat / state

राजस्थान में रूठा मानसून, जयपुर में बादल छाने के बावजूद नहीं हुई बारिश - राजस्थान में तापमान

राजस्थान के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. साथ ही अब ये माना जा रहा है कि प्रदेश से एक बार फिर मानसून रूठ चुका है. राजधानी जयपुर में गुरुवार सुबह आसमान में काले बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहींं हुई.

Rajasthan News, Weather Update, जयपुर में मौसम
राजस्थान के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 8:57 PM IST

जयपुर. प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. प्रदेश में जहां सूर्य देव के तीखे तेवर आमजन को सता रहे हैं, वहींं बीच-बीच में होने वाली बारिश राहत भी दे जाती है. साथ ही अब ये भी माना जा रहा है कि प्रदेश से एक बार फिर मानसून रूठ चुका है. जहां अभी तक अनुमान लगाया जा रहा था कि प्रदेश में औसत से ज्यादा बारिश होगी. वहीं, अब इस अनुमान पर पानी फिरता नजर आ रहा है.

राजस्थान के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी

राजधानी जयपुर में गुरुवार सुबह आसमान में काले बादल छाए रहे. लेकिन, बारिश नहींं हुई. वहीं, दोपहर बाद हल्की धूप भी नजर आई, जिससे प्रदेश के तापमान में करीब 1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई. यहां दिन का तापमान बढ़कर 34 डिग्री सेल्सियस पर आ गया.

पढ़ें: राजस्थानियों की तो इम्युनिटी पावर सही और कांग्रेस की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो गई है: सतीश पूनिया

वहीं, प्रदेश में गुरुवार को किसी भी शहर में दिन का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज नहीं किया गया. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान कोटा में दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार कोटा में सर्वाधिक तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. कोटा में दिन के तापमान में करीब 4.2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी भी दर्ज की गई है.

पढ़ें: क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी घोटाला: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ जांच के आदेश

प्रदेश में रात को किसी भी शहर में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज नहीं किया गया. बुधवार रात सर्वाधिक तापमान कोटा में दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक कोटा के तापमान में बीती रात भी 2.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है. कोटा का तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, बीते 24 घंटों में चूरू, जोधपुर, बाड़मेर, कोटा, सीकर और अजमेर में बारिश दर्ज की गई है.

मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने 26 जुलाई तक के लिए प्रदेश के कई जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है. इसके तहत कई जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. अलवर, अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, चूरू, टोंक और उदयपुर सहित कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

जयपुर. प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. प्रदेश में जहां सूर्य देव के तीखे तेवर आमजन को सता रहे हैं, वहींं बीच-बीच में होने वाली बारिश राहत भी दे जाती है. साथ ही अब ये भी माना जा रहा है कि प्रदेश से एक बार फिर मानसून रूठ चुका है. जहां अभी तक अनुमान लगाया जा रहा था कि प्रदेश में औसत से ज्यादा बारिश होगी. वहीं, अब इस अनुमान पर पानी फिरता नजर आ रहा है.

राजस्थान के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी

राजधानी जयपुर में गुरुवार सुबह आसमान में काले बादल छाए रहे. लेकिन, बारिश नहींं हुई. वहीं, दोपहर बाद हल्की धूप भी नजर आई, जिससे प्रदेश के तापमान में करीब 1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई. यहां दिन का तापमान बढ़कर 34 डिग्री सेल्सियस पर आ गया.

पढ़ें: राजस्थानियों की तो इम्युनिटी पावर सही और कांग्रेस की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो गई है: सतीश पूनिया

वहीं, प्रदेश में गुरुवार को किसी भी शहर में दिन का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज नहीं किया गया. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान कोटा में दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार कोटा में सर्वाधिक तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. कोटा में दिन के तापमान में करीब 4.2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी भी दर्ज की गई है.

पढ़ें: क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी घोटाला: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ जांच के आदेश

प्रदेश में रात को किसी भी शहर में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज नहीं किया गया. बुधवार रात सर्वाधिक तापमान कोटा में दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक कोटा के तापमान में बीती रात भी 2.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है. कोटा का तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, बीते 24 घंटों में चूरू, जोधपुर, बाड़मेर, कोटा, सीकर और अजमेर में बारिश दर्ज की गई है.

मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने 26 जुलाई तक के लिए प्रदेश के कई जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है. इसके तहत कई जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. अलवर, अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, चूरू, टोंक और उदयपुर सहित कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.