जयपुर. गली ब्वॉय सॉन्ग से देश के युवाओं के दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड रैपर एमीवे बंटाई गुलाबी शहर जयपुर में अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे. मौका होगा मानसरोवर में 1 मार्च को आयोजित होने जा रहे ड्यून्स म्यूजिक लाइव कंसर्ट का. जहां बॉलीवुड के प्रसिद्ध रेपर एमीवे बंटाई लाइव परफॉर्मेंस से शहर के युवाओं को झूमने पर मजबूर करते नजर आएंगे.
इसके अलावा पोलैंड की प्रसिद्ध डीजे नीना सुअर्टे, डुएल वाइब्स और अन्य डीजे लाइव परफॉर्मेंस से शहरवासियों को दीवाना बनाएंगे. गुरुवार को इस म्यूजिक कंसर्ट का पोस्टर लांच किया गया. इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक हर्ष बावा ने बताया कि इस फेस्टिवल में ड्यून्स म्यूजिक फेस्टिवल में लाइव कंसर्ट में बॉलीवुड के प्रसिद्ध रैपर एमीवे बंटाई के अलावा पोलैंड की प्रसिद्ध डीजे नीना सुअटे भी इस फेस्टिवल में भाग लेगी. हर साल इंटरनेशनल और लोकल डीजे आर्टिस्ट फेस्टिवल में भाग लेते है.
हर्ष बावा ने बताया कि जयपुर और राजस्थान अपने ऐतिहासिक महत्व के अलावा अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की भी पहली पसंद है. इसलिए शहरवासियों को अच्छा म्यूजिक पेश करने के उद्देश्य से यह फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है. वहीं बावा ने बताया कि ये लाइव कॉन्सर्ट के साथ नॉन स्टॉप म्यूजिक फेस्टिवल रहेगा जिसमें अलग अलग डीजे हिट नंबर्स के साथ जयपुरवासियों को झूमने पर मजबूर कर देंगे.