चौमूं (जयपुर). राजधानी के चौमूं कस्बे में 11 दिसंबर को होने वाले नगर पालिका चुनाव को लेकर अब नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. शहर के 45 वार्डों में होने वाले नगर पालिका चुनाव को लेकर जहां प्रशासन अलर्ट है. वहीं राजनीतिक पार्टियां भी पालिका बोर्ड पर कब्जा करने के लिए मंथन कर रही हैं. इसी के तहत सोमवार से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
इसके लिए उपखंड कार्यालय के बाहर बैरिकेटिंग की गई है और पुलिस जाब्ता भी मौजूद है. दरअसल नामांकन दाखिल करते समय कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है. वहीं, 'नो मास्क नो एंट्री' अभियान के तहत बिना मास्क के कोई भी प्रत्याशी व प्रस्तावक उपखंड कार्यालय नहीं जा सकेगा. हालांकि किसी भी राजनीतिक दलों ने अभी तक टिकटों का वितरण नहीं किया है.
इसलिए बीजेपी, कांग्रेस और रालोपा के किसी भी प्रत्याशी ने कोई नामांकन दाखिल नहीं किया है. 27 नवंबर तक नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया लगातार चलेगी. इसके बाद 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक नामांकन पत्रों की जांच होगी. जिसके बाद 3 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी लेने का समय दिया गया है. इसके बाद प्रत्याशियों को 4 दिसंबर को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा और 11 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी.
पढ़ें: पंचायत चुनाव 2020: मतदाताओं में जोरदार उत्साह, मुंबई से पहुंचे बॉलीवुड कलाकार मदनसिंह ने डाला वोट
मतदान को लेकर प्रशासन ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली है तो वहीं पुलिस ने भी शांति से चुनाव करवाने के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. उपखंड अधिकारी अभिषेक सुराना ने बताया कि नामांकन के दौरान रैली जुलूस पर पूर्णतया रोक लगाई गई है. जिसमें केवल प्रत्याशी अपने प्रस्तावों के साथ नामांकन दाखिल करने के लिए आ सकते हैं. साथ ही उसमें बिना मास्क के आने वाले लोगों को किसी भी तरह से कोई एंट्री नहीं दी जाएगी.
चौमूं में नगर पालिका चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज...
जयपुर के चौमूं में नगर पालिका चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. वैसे तो लंबे समय से नगरपालिका के बोर्ड पर भाजपा का कब्जा रहा है. जिसके तहत भाजपा अपने गढ़ को बचाने का प्रयास कर रही है. इधर कांग्रेस सेंध लगाने की जुगत में जुटी है. पहले नगर पालिका में 35 वार्ड हुआ करते थे लेकिन परिसीमन के बाद अब 45 वार्डों का गठन हो चुका है.
ऐसे में इस बार भाजपा, कांग्रेस पार्टी के अलावा तीसरे मोर्चे के तौर पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी भी नगर पालिका चुनाव में मैदान में उतरी है. चौमूं के 45 वार्डों में नगर पालिका के चुनाव होने जा रहे हैं. जिसके तहत सोमवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश महामंत्री छुट्टन यादव ने जयपुर रोड अमन टावर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 10 प्रत्याशियों के नामों की पहली सूची जारी की है.
प्रदेश महामंत्री छुट्टन यादव ने बताया कि विगत कई वर्षों से भाजपा व कांग्रेस पार्टी जनता के साथ विकास के नाम पर वोट मांग कर लोगों को भ्रमित करने का काम कर रही है. आरएलपी के चुनावी समिति में 31 नामों की भी घोषणा की गई है. वहीं, प्रदेश महामंत्री ने कहा कि 25 वार्डों में उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे जाएंगे.