ETV Bharat / state

नई सरकार में हाशिए पर पुराने माननीय, वसुंधरा राजे खेमे को लेकर सियासी चर्चा - Vasundhara Raje camp

भजनलाल शर्मा की नई टीम में अनुभव, युवा जोश और संगठन के प्रति वफादारों के साथ-साथ हर प्रकार से संतुलन के लिहाज से मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है, लेकिन इस बीच पार्टी के खेमों की संतुष्टि पर सियासी चर्चाओं का बाजार गर्म हो चला है. खासतौर पर वसुंधरा राजे के नजदीकी नेताओं को मंत्रिमंडल में तब जगह नहीं मिलने के मायने टटोले जा रहे हैं.

No Vasundhara Raje connection in Bhajanlal Cabinet
वसुंधरा राजे खेमे को लेकर सियासी चर्चा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 30, 2023, 9:17 PM IST

जयपुर. राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की जीत के साथ पार्टी के अंदर की खेमेबाजी को लेकर अटकलें काफी दिनों तक चली थी. मुख्यमंत्री का चेहरा तय होने के साथ ही यह भी साफ हो चला था कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व ही प्रदेश के महत्वपूर्ण फैसलों में अपना दखल रखेगा, लेकिन जिस तरह से तीन हफ्ते से ज्यादा वक्त के लिए मंत्रिमंडल का विस्तार टलता गया, उसके बाद एक बार फिर धड़ेबंदी को लेकर बीजेपी की ओर सब की निगाहें उठने लगी थी. माना जा रहा था कि वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री पद की रेस से बाहर होने के बाद पार्टी उनके समर्थक नेताओं के जरिए संतुष्ट कर सकती है और राजे के करीबी माने जाने वाले नेताओं को भजनलाल मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. खास बात यह है कि इन नेताओं की फेहरिस्त में तजुर्बे वाले और सदन को चलाने वाले अनुभवी नेता भी शामिल थे. इनमें मालवीय नगर से जीत कर आए आठवीं बार के विधायक कालीचरण सराफ और छबड़ा से जीते हुए सात बार के विधायक प्रताप सिंह सिंघवी भी शामिल है. दोनों ही नेता वसुंधरा राजे के साथ मंत्रिमंडल में शामिल रहे थे और इस बार भी उन्हें प्रबल दावेदारों में माना जा रहा था.

इन नेताओं को लेकर भी रही चर्चा: वसुंधरा राजे के साथ मंत्री के रूप में काम कर चुकी अजमेर दक्षिण से विधायक और प्रदेश का बड़ा दलित चेहरा अनीता भदेल भी मंत्री पद हासिल नहीं कर पाई. इसी तरह निंबाहेड़ा से जीत कर आए पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे श्रीचंद्र कृपलानी को भी भजनलाल की कैबिनेट में जगह नहीं मिली. डेगाना से जीते हुए अजय सिंह किलक और बीकानेर पूर्व से विधायक सिद्धि कुमारी भी चर्चा के बाद मंत्री पद की रेस से बाहर हो गए, तो बहादुर सिंह कोली भी मंत्री पद हासिल नहीं कर सके. हैरानी की बात यह रही कि पिछली राजे सरकार में ऊर्जा मंत्री रहे और छह बार के विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत भी मंत्रिपरिषद में शामिल नहीं हो पाए. वहीं अनुभवी नेता जसवंत सिंह यादव भी राजे के करीबी माने जाते हैं और उन्हें भी निराशा हाथ लगी.

पढ़ें: राजस्थान में भजनलाल मंत्रिमंडल का गठन, 12 कैबिनेट मंत्री, 5 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व 5 राज्य राज्यमंत्री ने ली शपथ

इन नामों की चर्चा रही, पर मंत्री पद नहीं मिला: अलवर के पूर्व सांसद और तिजारा से जीत कर आए महंत बालकनाथ को मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री पद के दावेदार में लगातार गिना जा रहा था, लेकिन शनिवार को हुए भजनलाल कैबिनेट के विस्तार में बालक नाथ का नाम शामिल नहीं था. इसी तरह एक और धार्मिक चेहरे के रूप में पोकरण से विधायक बने महंत प्रताप पुरी की चर्चा, चर्चा ही रही. दलित और अनुभवी चेहरे के रूप में जोगेश्वर गर्ग के नाम का भी उछला, लेकिन नतीजा सिफर रहा. इसी तरह नौक्षम चौधरी, विश्वराज सिंह मेवाड़ को लेकर भी बातें हुई, पर इन सभी नाम को सुर्खियां बंटोरने के अलावा कुछ हासिल नहीं हुआ.

पढ़ें: भजनलाल कैबिनेट में दिखा सोशल इंजीनियरिंग का कमाल, जाति और क्षेत्रीय समीकरण से साधेंगे लोकसभा चुनाव

ये चर्चित नाम नहीं बने मंत्री:

  1. कालीचरण सराफ
  2. महंत बालकनाथ
  3. श्रीचंद कृपलानी
  4. अनिता भदेल
  5. महंत प्रतापपुरी
  6. प्रताप सिंह सिंघवी
  7. अजय सिंह किलक
  8. नौक्षम चौधरी
  9. जोगेश्वर गर्ग
  10. सिद्धी कुमारी
  11. पुष्पेन्द्र सिंह
  12. विश्वराज मेवाड़
  13. बहादुर कोली

जयपुर. राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की जीत के साथ पार्टी के अंदर की खेमेबाजी को लेकर अटकलें काफी दिनों तक चली थी. मुख्यमंत्री का चेहरा तय होने के साथ ही यह भी साफ हो चला था कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व ही प्रदेश के महत्वपूर्ण फैसलों में अपना दखल रखेगा, लेकिन जिस तरह से तीन हफ्ते से ज्यादा वक्त के लिए मंत्रिमंडल का विस्तार टलता गया, उसके बाद एक बार फिर धड़ेबंदी को लेकर बीजेपी की ओर सब की निगाहें उठने लगी थी. माना जा रहा था कि वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री पद की रेस से बाहर होने के बाद पार्टी उनके समर्थक नेताओं के जरिए संतुष्ट कर सकती है और राजे के करीबी माने जाने वाले नेताओं को भजनलाल मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. खास बात यह है कि इन नेताओं की फेहरिस्त में तजुर्बे वाले और सदन को चलाने वाले अनुभवी नेता भी शामिल थे. इनमें मालवीय नगर से जीत कर आए आठवीं बार के विधायक कालीचरण सराफ और छबड़ा से जीते हुए सात बार के विधायक प्रताप सिंह सिंघवी भी शामिल है. दोनों ही नेता वसुंधरा राजे के साथ मंत्रिमंडल में शामिल रहे थे और इस बार भी उन्हें प्रबल दावेदारों में माना जा रहा था.

इन नेताओं को लेकर भी रही चर्चा: वसुंधरा राजे के साथ मंत्री के रूप में काम कर चुकी अजमेर दक्षिण से विधायक और प्रदेश का बड़ा दलित चेहरा अनीता भदेल भी मंत्री पद हासिल नहीं कर पाई. इसी तरह निंबाहेड़ा से जीत कर आए पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे श्रीचंद्र कृपलानी को भी भजनलाल की कैबिनेट में जगह नहीं मिली. डेगाना से जीते हुए अजय सिंह किलक और बीकानेर पूर्व से विधायक सिद्धि कुमारी भी चर्चा के बाद मंत्री पद की रेस से बाहर हो गए, तो बहादुर सिंह कोली भी मंत्री पद हासिल नहीं कर सके. हैरानी की बात यह रही कि पिछली राजे सरकार में ऊर्जा मंत्री रहे और छह बार के विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत भी मंत्रिपरिषद में शामिल नहीं हो पाए. वहीं अनुभवी नेता जसवंत सिंह यादव भी राजे के करीबी माने जाते हैं और उन्हें भी निराशा हाथ लगी.

पढ़ें: राजस्थान में भजनलाल मंत्रिमंडल का गठन, 12 कैबिनेट मंत्री, 5 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व 5 राज्य राज्यमंत्री ने ली शपथ

इन नामों की चर्चा रही, पर मंत्री पद नहीं मिला: अलवर के पूर्व सांसद और तिजारा से जीत कर आए महंत बालकनाथ को मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री पद के दावेदार में लगातार गिना जा रहा था, लेकिन शनिवार को हुए भजनलाल कैबिनेट के विस्तार में बालक नाथ का नाम शामिल नहीं था. इसी तरह एक और धार्मिक चेहरे के रूप में पोकरण से विधायक बने महंत प्रताप पुरी की चर्चा, चर्चा ही रही. दलित और अनुभवी चेहरे के रूप में जोगेश्वर गर्ग के नाम का भी उछला, लेकिन नतीजा सिफर रहा. इसी तरह नौक्षम चौधरी, विश्वराज सिंह मेवाड़ को लेकर भी बातें हुई, पर इन सभी नाम को सुर्खियां बंटोरने के अलावा कुछ हासिल नहीं हुआ.

पढ़ें: भजनलाल कैबिनेट में दिखा सोशल इंजीनियरिंग का कमाल, जाति और क्षेत्रीय समीकरण से साधेंगे लोकसभा चुनाव

ये चर्चित नाम नहीं बने मंत्री:

  1. कालीचरण सराफ
  2. महंत बालकनाथ
  3. श्रीचंद कृपलानी
  4. अनिता भदेल
  5. महंत प्रतापपुरी
  6. प्रताप सिंह सिंघवी
  7. अजय सिंह किलक
  8. नौक्षम चौधरी
  9. जोगेश्वर गर्ग
  10. सिद्धी कुमारी
  11. पुष्पेन्द्र सिंह
  12. विश्वराज मेवाड़
  13. बहादुर कोली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.