जयपुर. अलवर के बहरोड़ थाने से फायरिंग कर हार्डकोर क्रिमिनल विक्रम उर्फ पपला को भगाकर ले जाने की वारदात के बाद पुलिस मुख्यालय से ए-श्रेणी की नाकाबंदी करने के आदेश जारी किए गए. इसके बाद पूरे अलवर जिले में, जयपुर ग्रामीण, जयपुर कमिश्नरेट और चूरू सहित उन तमाम जिलों में ए-श्रेणी की नाकाबंदी की गई. जिसकी सीमाएं हरियाणा से जुड़ी हुई है. शहर में और हाईवे पर गुजरने वाली तमाम गाड़ियों की सघनता के साथ जांच की जा रही है.
जयपुर-दिल्ली हाईवे पर अनेक स्थानों पर पुलिस की टीम सशस्त्र बल जवानों के साथ चेकिंग की कार्रवाई को अंजाम देने में लगी हुई है. वहीं जानकारी के अनुसार बदमाशों के राजस्थान में ही छिपे होने की जानकारी पुलिस के हाथ लगी है. उसी जानकारी के आधार पर पुलिस शातिर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ेंः जयपुर: खिलाड़ियों को मिले मथुरादास माथुर अवार्ड... खेल मंत्री ने कहा पुरानी यादें ताजा हो गई
बदमाशों के दूसरे जिलों में भागने की आशंका को देखते हुए ए-श्रेणी की नाकाबंदी करने का निर्णय लिया गया है. वहीं एटीएस और एसओजी के आला अधिकारी ईआरटी के साथ बहरोड़ में ही कैंप करके बदमाशों का सुराग जुटाने में लगे हुए हैं.