ETV Bharat / state

रेनवाल में देर रात तक चला न्यू ईयर सेलिब्रेशन, युवाओं ने लिया वृक्षारोपण का संकल्प - रेनवाल जयपुर हिंदी न्यूज

रेनवाल कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में नया साल 2020 के स्वागत में मंगलवार देर शाम से पूरा शहर जश्न के माहौल में डूबा नजर आया. रात के 12 बजने के साथ ही आतिशबाजी कर नये साल का स्वागत किया गया.

renwal jaipur news in hindi, नया साल 2020 रेनवाल जयपुर
रेनवाल में नये साल का जोरदार स्वागत
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 12:49 PM IST

जयपुर. नये साल 2020 के आगमन को लेकर युवाओं में उत्साह नजर आ रहा है. जगह-जगह कार्यक्रम हुए. डीजे और ढोल नगाड़ों पर थिरक कर लोगों ने नये साल का स्वागत किया.

रेनवाल में नये साल का जोरदार स्वागत

नये साल की पूर्व संध्या पर शाम से ही रेनवाल में जश्न का माहौल नजर आने लगा था. होटल और रेस्टोरेंट खचाखच भरे नजर आए. वहीं युवक-युवतियों ने फिल्मी गीतों पर जमकर ठुमके लगाकर एक-दूसरे को नये साल की बधाई दी.

पढे़ें- बूंदी : छोटीकाशी में नववर्ष की धूम, रातभर डीजे नाइट में झूमे यंगस्टर

वहीं कई युवतियों ने नये साल पर कुछ नया संकल्प लेने का संदेश भी दिया. उनका कहना है, कि नववर्ष पर कुछ नया संकल्प लें, ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाएं, प्रदूषण नहीं करें, सब स्वस्थ रहें. पुलिस ने इस बार माइक पर एनाउंस करवाकर शराब पार्टियां नहीं करने की अपील की थी.

पुलिस की इस अपील का असर भी देखा गया. थाना प्रभारी अनिल सिंह तंवर ने बताया, कि नए साल के मौके पर कई युवा शराब पीकर वाहन चलाते हैं, जिससे दुर्घटनाओं में जान भी चली जाती है. इसे रोकने के लिए इस बार पुलिस अधिक्षक के निर्देशानुसार यह अभियान चलाया गया है.

जयपुर. नये साल 2020 के आगमन को लेकर युवाओं में उत्साह नजर आ रहा है. जगह-जगह कार्यक्रम हुए. डीजे और ढोल नगाड़ों पर थिरक कर लोगों ने नये साल का स्वागत किया.

रेनवाल में नये साल का जोरदार स्वागत

नये साल की पूर्व संध्या पर शाम से ही रेनवाल में जश्न का माहौल नजर आने लगा था. होटल और रेस्टोरेंट खचाखच भरे नजर आए. वहीं युवक-युवतियों ने फिल्मी गीतों पर जमकर ठुमके लगाकर एक-दूसरे को नये साल की बधाई दी.

पढे़ें- बूंदी : छोटीकाशी में नववर्ष की धूम, रातभर डीजे नाइट में झूमे यंगस्टर

वहीं कई युवतियों ने नये साल पर कुछ नया संकल्प लेने का संदेश भी दिया. उनका कहना है, कि नववर्ष पर कुछ नया संकल्प लें, ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाएं, प्रदूषण नहीं करें, सब स्वस्थ रहें. पुलिस ने इस बार माइक पर एनाउंस करवाकर शराब पार्टियां नहीं करने की अपील की थी.

पुलिस की इस अपील का असर भी देखा गया. थाना प्रभारी अनिल सिंह तंवर ने बताया, कि नए साल के मौके पर कई युवा शराब पीकर वाहन चलाते हैं, जिससे दुर्घटनाओं में जान भी चली जाती है. इसे रोकने के लिए इस बार पुलिस अधिक्षक के निर्देशानुसार यह अभियान चलाया गया है.

Intro:जयपुर जिले के रेनवाल कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में नया साल 2020 के स्वागत में देर शाम से पूरा शहर जश्न के माहौल में डूबा नजर आया। लाेगाे ने देर रात 12 बजने के साथ ही नये साल के स्वागत फटाके फाेड़ अतिशबाजी की। फिजा में हैप्पी न्यू जिसके बाद ईयर गूंज उठा। Body:वही नये साल के जश्न को लेकर युवाओं में खासा उत्साह नजर आए। जगह-जगह कार्यक्रम हुए और डीजे व ढोल नगाड़ों पर थिरक कर लोगों ने नये साल का स्वागत किया।
नये साल की पूर्व संध्या पर शाम से ही जश्न का माहौल नजर आने लगा था। होटल और रेस्टोरेंट व केफे खचाखच भरे नजर आए। युवक युवतियाें ने फिल्मी गीतों पर जमकर ठुमके लगा कर एक-दूसरे को नये साल की बधाई दी। Conclusion:वही कई युवतियों ने नये साल पर कुछ नया संकल्प लेने का संदेश भी दिया, उनका कहना है कि नववर्ष पर कुछ नया संकल्प ले , ज्यादा से ज्यादा पेड लगाये, प्रदुषण नही करे, सब स्वस्थ रहे। पुलिस ने इस बार माईक पर एनाउंस करवाकर शराब की पार्टियां व पीकर गाडी नहीं चलानें की अपील की।
पुलिस की इस अपील का असर भी देखा गया। थानाप्रभारी अनिल सिंह तंवर का कहना था कि नए वर्ष के स्वागत के दौरान कई युवा शराब पीकर वाहन चलाते है, जिस पर दुर्घटनाअों मे जान भी चली जाती है। इसे रोकने के लिए इस बार पुलिस अधिक्षक के निर्देश पर अभियान चलाया गया है।

विजूयल व बाईट-ftp के (jaipur) rural के 01_JAN के फाेल्डर में देखे।
बाईट-1- नेहा (सफेद जाकेट)
बाईट-2- आयूसी (काली जाकेट)

जयपुर के रेनवाल से ईटीवी भारत के लिए शिवराज सिंह शेखावत की रिपोर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.