जयपुर. नये साल 2020 के आगमन को लेकर युवाओं में उत्साह नजर आ रहा है. जगह-जगह कार्यक्रम हुए. डीजे और ढोल नगाड़ों पर थिरक कर लोगों ने नये साल का स्वागत किया.
नये साल की पूर्व संध्या पर शाम से ही रेनवाल में जश्न का माहौल नजर आने लगा था. होटल और रेस्टोरेंट खचाखच भरे नजर आए. वहीं युवक-युवतियों ने फिल्मी गीतों पर जमकर ठुमके लगाकर एक-दूसरे को नये साल की बधाई दी.
पढे़ें- बूंदी : छोटीकाशी में नववर्ष की धूम, रातभर डीजे नाइट में झूमे यंगस्टर
वहीं कई युवतियों ने नये साल पर कुछ नया संकल्प लेने का संदेश भी दिया. उनका कहना है, कि नववर्ष पर कुछ नया संकल्प लें, ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाएं, प्रदूषण नहीं करें, सब स्वस्थ रहें. पुलिस ने इस बार माइक पर एनाउंस करवाकर शराब पार्टियां नहीं करने की अपील की थी.
पुलिस की इस अपील का असर भी देखा गया. थाना प्रभारी अनिल सिंह तंवर ने बताया, कि नए साल के मौके पर कई युवा शराब पीकर वाहन चलाते हैं, जिससे दुर्घटनाओं में जान भी चली जाती है. इसे रोकने के लिए इस बार पुलिस अधिक्षक के निर्देशानुसार यह अभियान चलाया गया है.