जयपुर. राजस्थान के नए राज्यपाल कलराज मिश्र ने अपने सार्वजनिक कार्यक्रमों की शुरुआत वीर शहीदों को नमन करके की. इसके तहत वह अपनी पत्नी के साथ अमर जवान ज्योति स्थित स्मारक पहुंचे और वहां पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया.
बता दें कि कार्यक्रम के बाद मीडिया से मुखातिब हुए राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि राजस्थान वीर सपूतों की धरती है और उन्होंने अपने अगले कार्यक्रम की शुरूआत से पहले वीर शहीदों को नमन करना जरूरी समझा.
पढ़ें- प्रदेश भर में 24 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी
वहीं कलराज मिश्र के अनुसार वीरों की धरती राजस्थान में आगामी कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे और संवैधानिक मर्यादाओं में रहते हुए जहां जिस तरह की पहल करने की जरूरत होगी वह उसे करेंगे. कार्यक्रम के दौरान जयपुर कलेक्टर जगरूप यादव, डीसीपी योगेश दाधीच सहित पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे.