जयपुर. अमर जैन अस्पताल में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. अस्पताल नें इलाज के दौरान हुई लापरवाही में एक मरीज की मौत हो गई. इसी कड़ी में राज्य उपभोक्ता आयोग नें अमर जैन अस्पताल पर पांच लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. आयोग की बैंच संख्या 2 ने यह आदेश दिया है कि देवकीनंदन सोनी और अन्य की ओर से दायर परिवाद पर सुनवाई करते हुए यह फैसला दिया गया है.
आयोग ने अपने आदेश में कहा है कि मरीज की स्थिति को देखते हुए उसे आईसीयू में भर्ती होना चाहिए था, लेकिन अस्पताल में आईसीयू ही उपलब्ध नहीं था जिस कारण उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़े: जालोर में फसल बीमा के नाम पर किसानों से छल....10 दिनों में पूरे जिले का सर्वे, प्रशासन भी हैरान
परिवाद में कहा गया कि उसने अपने बेटे नितिन को इलाज के लिए 2 फरवरी 2013 को अमर जैन अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां उसकी कई तरह की जांचे की गई, लेकिन उसकी हालत ठीक होने के बजाए और बिगड़ गई. अस्पताल के चिकित्सकों के ध्यान नहीं देने पर परिवादी उसे दूसरे अस्पताल में ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. परिवाद में कहा गया है कि अस्पताल में लापरवाही बरतने, विशेषज्ञ चिकित्सक को नहीं बुलाने और उचित देखभाल के अभाव में उसकी मौत हुई है.