ETV Bharat / state

नेताजी की लापरवाही कहीं पड़ न जाए भारी, क्वॉरेंटाइन होने की बजाय फील्ड में घूमते नजर आए 'भगवान' - जयपुर में कोरोना

जयपुर के चौमू मेंं पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी के पुत्र सहित घर के चार सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बावजूद इसके, पूर्व विधायक क्वॉरेंटाइन होने की बजाय फील्ड में घूमते नजर आ रहे हैं.

पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी,  चौमू में कोरोना संक्रमित,  jaipur news,  rajasthan news, etvbharat news,  rajastahn hindi news,  जयपुर में कोरोना
लापरवाही कहीं भारी ना पड़ जाए
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 5:04 PM IST

चौमू (जयपुर). राजधानी के चौमू में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं तो वहीं जिम्मेदार लोग भी अपनी जिम्मेदारी को नहीं समझ पा रहे हैं. दरअसल, पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी के पुत्र सहित घर के चार सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बावजूद इसके, पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी क्वॉरेंटाइन होने की बजाय फील्ड में घूमते नजर आ रहे हैं.

नेता जी की लापरवाही...

मंगलवार सुबह चिकित्सा विभाग के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में परिवार के चार लोगों की कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इधर, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा सीकर जाते समय चौमू रुके तो वहां भी नेता जी मंत्री डोटासरा का स्वागत करते नजर आए. इस स्वागत समारोह में 100 से ज्यादा व्यक्ति मौजूद थे. हालांकि नेताजी ने चेहरे पर मास्क जरूर लगा रखा था.

पढ़ेंः चाकसू में 'बछ बारस' पर महिलाओं ने रखा व्रत, किया गौ पूजन

नेताजी मंत्री डोटासरा को कुछ कागज देते हुए भी नजर आ रहे थे. इन तस्वीरों को देखने के बाद लगता है कहीं नेताजी की यह लापरवाही सैकड़ों लोगों पर भारी ना पड़ जाए. सवाल यह भी उठता है कि क्या आम लोगों के लिए ही सरकार ने एडवाइजरी जारी की है? क्या इन खास लोगों पर नियम कायदे लागू नहीं होते हैं?

वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग नेता जी के इस कार्यक्रम में जाने पर तंज कसते नजर आ रहे हैं. इस पूरे मसले को लेकर भाजपा प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने इसे पूर्व विधायक की बड़ी लापरवाही करार दिया है. उन्होंने कहा कि आम जनता के जीवन को संकट में डालने का काम किया गया है.

पढ़ेंः जयपुर: करंट लगने से बालक की मौत, धरने पर बैठे आक्रोशित ग्रामीण

भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने अपने बयान में यह भी कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि के सभी परिवार जन कोरोना वायरस आने के बावजूद अब तक खुद इस जनप्रतिनिधि ने अपनी कोरोना की जांच नहीं करवाई और सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी वो शामिल हो रहे हैं, जो आम जनता के जीवन को खतरे में डालने के समान है. साथ ही रामलाल शर्मा ने सैनी का नाम लिए बिना यह भी कहा, 'यदि जनप्रतिनिधि ही इन बातों का ध्यान नहीं रखेंगे तो फिर कोरोना संक्रमण के संकट से कैसे निपटा जाएगा'.

चौमू (जयपुर). राजधानी के चौमू में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं तो वहीं जिम्मेदार लोग भी अपनी जिम्मेदारी को नहीं समझ पा रहे हैं. दरअसल, पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी के पुत्र सहित घर के चार सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बावजूद इसके, पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी क्वॉरेंटाइन होने की बजाय फील्ड में घूमते नजर आ रहे हैं.

नेता जी की लापरवाही...

मंगलवार सुबह चिकित्सा विभाग के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में परिवार के चार लोगों की कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इधर, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा सीकर जाते समय चौमू रुके तो वहां भी नेता जी मंत्री डोटासरा का स्वागत करते नजर आए. इस स्वागत समारोह में 100 से ज्यादा व्यक्ति मौजूद थे. हालांकि नेताजी ने चेहरे पर मास्क जरूर लगा रखा था.

पढ़ेंः चाकसू में 'बछ बारस' पर महिलाओं ने रखा व्रत, किया गौ पूजन

नेताजी मंत्री डोटासरा को कुछ कागज देते हुए भी नजर आ रहे थे. इन तस्वीरों को देखने के बाद लगता है कहीं नेताजी की यह लापरवाही सैकड़ों लोगों पर भारी ना पड़ जाए. सवाल यह भी उठता है कि क्या आम लोगों के लिए ही सरकार ने एडवाइजरी जारी की है? क्या इन खास लोगों पर नियम कायदे लागू नहीं होते हैं?

वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग नेता जी के इस कार्यक्रम में जाने पर तंज कसते नजर आ रहे हैं. इस पूरे मसले को लेकर भाजपा प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने इसे पूर्व विधायक की बड़ी लापरवाही करार दिया है. उन्होंने कहा कि आम जनता के जीवन को संकट में डालने का काम किया गया है.

पढ़ेंः जयपुर: करंट लगने से बालक की मौत, धरने पर बैठे आक्रोशित ग्रामीण

भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने अपने बयान में यह भी कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि के सभी परिवार जन कोरोना वायरस आने के बावजूद अब तक खुद इस जनप्रतिनिधि ने अपनी कोरोना की जांच नहीं करवाई और सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी वो शामिल हो रहे हैं, जो आम जनता के जीवन को खतरे में डालने के समान है. साथ ही रामलाल शर्मा ने सैनी का नाम लिए बिना यह भी कहा, 'यदि जनप्रतिनिधि ही इन बातों का ध्यान नहीं रखेंगे तो फिर कोरोना संक्रमण के संकट से कैसे निपटा जाएगा'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.