कोटा. देश का सबसे बड़ा मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम राष्ट्रीय सह-पात्रता परीक्षा (NEET UG 2023) का आयोजन 7 मई को हो रहा है. इसके आयोजन के आधिकारिक आंकड़े नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी किए है. इसके अनुसार देश भर में 2059006 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. इसके साथ ही राजस्थान में इन विद्यार्थियों की संख्या 176902 है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के जोनल कोऑर्डिनेटर राजस्थान डॉ. प्रदीप सिंह गौड ने जानकारी देते हुए बताया राजस्थान के विद्यार्थियों के लिए 24 शहरों में 354 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. कोटा की जानकारी देते हुए डॉ. गौड़ ने बताया कि कोटा में 20496 परीक्षार्थी इस परीक्षा में बैठेगें. जिनके लिए शहर के अलग-अलग 41 केन्द्रों पर आयोजित होगी.
राजस्थान के शहरों में जयपुर, कोटा, उदयपुर, बाड़मेर, नागौर, बारां, चितौडगड़, सिरोही, धोलपुर, हनुमानगढ़, पाली, भीलवाड़ा, करौली, सीकर, भरतपुर, श्रीगंगानगर, दौसा, सवाईमाधोपुर, झुन्झुनू, बीकानेर, अलवर चूरू, जोधपुर, अजमेर शामिल है.
दिल्ली एनटीए के ऑफिस से होगी सीधी निगरानी : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सभी परीक्षा केन्द्रों पर मोबाईल जैमर, बायोमेट्रिक मशीन, फ्रिस्किंग और मेटल डिडेक्टर की व्यवस्था की गई है. हर परीक्षा केन्द्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. जिसमें पुलिसकर्मी और प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी भी लगाए गए है. हर परीक्षा केन्द्र पर एनटीए ने ऑब्जर्वर और डिप्टी ऑब्जर्वर को तैनात किया गया है. डिप्टी ऑब्जर्वर के रूप में आर्मी से रिटायर्ड कार्मिकों को लगाया गया है. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी के जरिए मॉनिटरिंग की जाएगी. इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई. साथी इन सीसीटीवी कैमरों के लिए कंट्रोल रूम भी दिल्ली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के ऑफिस में बनाया गया है. डॉ. प्रदीप सिंह गौड़ ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के महानिदेशक डॉ. विनीत जोशी और वरिष्ठ निदेशक डॉ साधना पाराशर भी इन सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी रखेगी.
पढ़ें : NEET UG 2023: NTA ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया रीओपन, हजारों छात्रों ने सोशल मीडिया पर की थी मांग
1:30 बजे के बाद नहीं मिलेगा विद्यार्थियों को प्रवेश : परीक्षार्थियों को नीट यूजी की परीक्षा के लिए सुबह 11 से दोपहर 1:30 बजे तक एंट्री दी जाएगी. दोपहर 1:30 बजे एंट्री को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा इसके बाद किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा. परीक्षा देने के पहले अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र और सरकार का जारी पहचान पत्र को दिखाकर प्रवेश दिया जाएगा. इसके साथ उसे सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भी लेकर जाना होगा. परीक्षार्थी को पैन सेन्टर पर ही दिया जाएगा. उन्हें पानी की पारदर्शी बोतल और सैनिटाइजर के साथ प्रवेश दिया जाएगा. किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स साथ नहीं ले जाने दिया जाएगा. यह परीक्षा दोपहर 2:00 से 5:20 तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा देकर बाहर आते समय अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र भी केंद्र में ही छोड़ना पड़ेगा. परीक्षार्थी को केवल टेक्स्ट बुकलेट लेकर ही बाहर जाएंगे. हालांकि पूरी जानकारी परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र जारी होने के बाद भी जाएगी जो कि गुरुवार को जारी हो सकते हैं.