जयपुर/ नई दिल्ली. PNB घोटाला मामले में फरार चल रहे नीरव मोदी को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया है. अब भगौड़े ज्वेलर को प्रत्यर्पण संधी के तहत भारत लाया जा सकेगा. नीरव को लंदन से भारत लाने के लिए सीबीआई भी हर संभव कोशिश कर रही है.
एजेंसियों के हवाले से खबर है कि पीएनबी घोटाले के कर्ता धर्ता नीरव मोदी को लंदन से गिरफ्तार कर लिया गया है. भारतीय एजेंसियों ने धन शोधन मामले में प्रत्यर्पण के लिए लंदन की एक अदालत में गुहार लगाई थी. इस पर दो अरब डॉलर के पीएनबी घोटाला मामले में मुख्य आरोपी नीरव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया था.
हालांकि नीरव मोदी को स्थानीय पुलिस द्वारा औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया है. इस गिरफ्तारी के बाद नीरव को कोर्ट में पेश किया जाएगा. जिसमें वे जमानत भी ले सकते हैं. इसके बाद नीरव मोदी को भारत लाने की प्रक्रिया शुरू होगी. बता दें कि 12 हजार करोड़ के पीएनबी घोटाला मामले में सीबीआई और ईडी पीएनबी घोटाले के संबंध में नीरव, उसके मामा मेहुल चोकसी तथा अन्य के खिलाफ जांच कर रही है.