ETV Bharat / state

गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद फिर अवैध हथियारों पर सवाल! हत्याओं में इस्तेमाल हो रहे हैं अवैध हथियार

राजस्थान में एक के बाद एक बड़ी वारदातों से हथियारों की तस्करी को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. NCRB के आंकड़े बयान करते हैं कि प्रदेश में अवैध हथियारों से पिछले पांच साल में 252 हत्याएं हुई हैं. तो वहीं 2118 हमले हुए हैं.

Illegal weapons in Rajasthan
Illegal weapons in Rajasthan
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 9, 2023, 2:59 PM IST

Updated : Dec 9, 2023, 6:05 PM IST

जयपुर. बीते दिनों जयपुर के श्याम नगर में हुए सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद एक बार फिर प्रदेश में बढ़ती गैंगवार की घटनाओं को लेकर सवाल खड़ा होने लगा है. एक के बाद एक हो रही गैंगवार की घटनाओं में अवैध हथियारों का इस्तेमाल हो रहा है, लेकिन पुलिस की ओर से हथियार तस्करी की रोकथाम को लेकर चलाया जा रहा अभियान फिसड्डी साबित होता दिख रहा है.

Illegal weapons in Rajasthan
देखें आंकड़े

5 साल में 250 से ज्यादा हत्याएं: नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों पर अगर गौर किया जाए, तो साफ दिखता है कि प्रदेश में पिछले पांच साल में बदमाशों ने अवैध हथियारों से 252 लोगों की हत्याएं की हैं, जबकि हमले के 2118 मामले सामने आए हैं. इसके बाद भी पुलिस ऑपरेशन आग के नाम पर कार्रवाई और बदमाशों की धर पकड़ कर रही है, जो खानापूर्ति लग रही है. इन आंकड़ों की मानें, तो साल 2021 में पुलिस ने 2200 अवैध पिस्टल, रिवॉल्वर, देशी कट्टा और बंदूक बरामद की थी.

इसे भी पढ़ें-दुल्हन ने की हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल पर पुलिस ने भाई को हिरासत में लिया

साल 2022 में 2700 और 2023 में नवंबर तक करीब 3200 हथियार पुलिस की कार्रवाई में बरामद हो चुके हैं. तीन सालों में 13 हजार से ज्यादा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. इनमें 9 एमएम के प्रतिबंधित कारतूस भी शामिल हैं. खास बात है कि इन कारतूसों का इस्तेमाल केवल सेना और पुलिस ही कर सकती है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर बदमाशों को 9 एमएम के कारतूस कौन उपलब्ध करा रहा है. पुलिस की कार्रवाई के बाद भी प्रदेश में हथियारों की तस्करी क्यों नहीं रुक रही है.

Illegal weapons in Rajasthan
देखें आंकड़े

तीन राज्यों से प्रदेश में हथियार सप्लाई: प्रदेश में हरियाणा, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की गैंग पूर्वी राजस्थान के जिलों में अवैध हथियार सप्लाई करती हैं. यहां से फिर प्रदेश के सभी जिलों में बदमाशों के पास हथियारों की सप्लाई हो रही है. मध्यप्रदेश के धार, खरगोन, बुरहानपुर, दमोह, बड़वानी और खंडवा की गैंग अवैध हथियार सप्लाई करती है. वहीं हरियाणा की नूह, मेवात, फिरोजपुर, झिरका की गैंग और उत्तरप्रदेश की मेरठ, सहारनपुर, आगरा, कानपूर, अलीगढ़ और मथुरा की गैंग पूर्वी राजस्थान के बदमाशों को हथियार सप्लाई करती है.

जयपुर. बीते दिनों जयपुर के श्याम नगर में हुए सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद एक बार फिर प्रदेश में बढ़ती गैंगवार की घटनाओं को लेकर सवाल खड़ा होने लगा है. एक के बाद एक हो रही गैंगवार की घटनाओं में अवैध हथियारों का इस्तेमाल हो रहा है, लेकिन पुलिस की ओर से हथियार तस्करी की रोकथाम को लेकर चलाया जा रहा अभियान फिसड्डी साबित होता दिख रहा है.

Illegal weapons in Rajasthan
देखें आंकड़े

5 साल में 250 से ज्यादा हत्याएं: नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों पर अगर गौर किया जाए, तो साफ दिखता है कि प्रदेश में पिछले पांच साल में बदमाशों ने अवैध हथियारों से 252 लोगों की हत्याएं की हैं, जबकि हमले के 2118 मामले सामने आए हैं. इसके बाद भी पुलिस ऑपरेशन आग के नाम पर कार्रवाई और बदमाशों की धर पकड़ कर रही है, जो खानापूर्ति लग रही है. इन आंकड़ों की मानें, तो साल 2021 में पुलिस ने 2200 अवैध पिस्टल, रिवॉल्वर, देशी कट्टा और बंदूक बरामद की थी.

इसे भी पढ़ें-दुल्हन ने की हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल पर पुलिस ने भाई को हिरासत में लिया

साल 2022 में 2700 और 2023 में नवंबर तक करीब 3200 हथियार पुलिस की कार्रवाई में बरामद हो चुके हैं. तीन सालों में 13 हजार से ज्यादा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. इनमें 9 एमएम के प्रतिबंधित कारतूस भी शामिल हैं. खास बात है कि इन कारतूसों का इस्तेमाल केवल सेना और पुलिस ही कर सकती है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर बदमाशों को 9 एमएम के कारतूस कौन उपलब्ध करा रहा है. पुलिस की कार्रवाई के बाद भी प्रदेश में हथियारों की तस्करी क्यों नहीं रुक रही है.

Illegal weapons in Rajasthan
देखें आंकड़े

तीन राज्यों से प्रदेश में हथियार सप्लाई: प्रदेश में हरियाणा, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की गैंग पूर्वी राजस्थान के जिलों में अवैध हथियार सप्लाई करती हैं. यहां से फिर प्रदेश के सभी जिलों में बदमाशों के पास हथियारों की सप्लाई हो रही है. मध्यप्रदेश के धार, खरगोन, बुरहानपुर, दमोह, बड़वानी और खंडवा की गैंग अवैध हथियार सप्लाई करती है. वहीं हरियाणा की नूह, मेवात, फिरोजपुर, झिरका की गैंग और उत्तरप्रदेश की मेरठ, सहारनपुर, आगरा, कानपूर, अलीगढ़ और मथुरा की गैंग पूर्वी राजस्थान के बदमाशों को हथियार सप्लाई करती है.

Last Updated : Dec 9, 2023, 6:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.