जयपुर. राजस्थान में 18 साल बाद हो रहे एबीवीपी के 68वें राष्ट्रीय अधिवेशन में (ABVP in Rajasthan) प्रदर्शनी स्थल जनजातीय देवता और महान स्वतंत्रता सेनानी गोविंद गुरु के नाम से रहेगा. जबकि पदाधिकारियों के लिए समारोह स्थल पर महाराणा प्रताप नगर बनाया गया है. इस अधिवेशन में राजस्थानी संस्कृति की झलक दिखाते हुए लकड़ी का बना हवामहल, मिट्टी का बना चित्तौड़ का किला, टाट बोरी पट्टी पर मिट्टी का लेप कर बानी गई झोपड़ी, कठपुतली नृत्य आदि देखने को मिलेगा.
प्रदर्शनी की मुख्य थीम राजस्थान के स्वतंत्रता सेनानी हुतात्मा रहेगी, जिसका मुख्य उद्देश्य युवा शक्ति में जोश, ऊर्जा संचार करते हुए राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव लाना है. वहीं, अधिवेशन स्थल पर 11 महापुरुषों की प्रतिमाएं भी लगाई जाएंगी. आयोजन में किसी भी प्रकार के प्लास्टिक उत्पाद या प्लास्टिक का प्रयोग नहीं किया जाएगा. अधिवेशन शुरू होने से पहले एबीवीपी राजस्थान में दो एतिहासिक स्थलों से अपनी यात्रा निकालेगी. ये यात्राएं मानगढ़ धाम और हल्दीघाटी से निकालेंगी.
पढ़ें : 18 साल बाद जयपुर में होगा एबीवीपी का 68वां राष्ट्रीय अधिवेशन, बाबा रामदेव होंगे शामिल
यात्राएं 22 नवंबर को शुरू होकर 24 नवंबर को जयपुर पहुंचेगी. एबीवीपी के इस अधिवेशन की तैयारियां (ABVP 68th National Convention) युद्ध स्तर पर चल रही हैं. अधिवेशन में 25 नवंबर को मुख्य अतिथि के रूप में योग गुरु बाबा रामदेव शामिल होंगे, जो समसामयिक स्थिति पर चर्चा, संगठनात्मक लक्ष्यों का निर्धारण और देशभर से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी. वहीं, 27 नवंबर को होने वाले पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान होंगे. उनकी मौजूदगी में यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार दिया जाएगा. इसी अधिवेशन में नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजशरण शाही और राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शक्ल पदभार ग्रहण करेंगे.
एबीवीपी के इस अधिवेशन में 40 से ज्यादा प्रांतों के 1500 कार्यकर्ता और पदाधिकारी (National Convention of ABVP in Jaipur) शामिल होंगे. अधिवेशन से पहले बुधवार को केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक भी रखी गई है. ये अधिवेशन सीतापुरा स्थित जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी में होगा. ऐसे में जेईसीआरसी प्रशासन ने 18 से 28 नवंबर तक यूनिवर्सिटी की छुट्टियां घोषित कर दी हैं.