जयपुर. जिले के चौधरी चरण सिंह राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान का दीक्षांत समारोह रविवार को आयोजित किया गया. इस दौरान समारोह में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और सांसद रामचरण बोहरा भी मौजूद रहे. इस मौके पर 63 स्टूडेंट्स को डिग्रीयां दी गईं.
इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि ये ऐसा संस्थान है जो शिक्षा भी देता है और रोजगार भी देता है. दुनिया के जितने भी इंस्टिट्यूट हैं यदि उनकी रैंकिंग होगी तो इस संस्थान का नंबर भी आएगा. तोमर ने कहा कि कृषि क्षेत्र में लोगों की रुचि बढ़े यह हम सबकी ज़िम्मेदारी है. कृषि आजीविका भी है और देशभक्ति भी है.
पढ़ें. Special : रेतीले धोरों में किसानों की आय का मजबूत विकल्प बन रही खजूर की खेती
पैसा कमाने के लिए तो कई क्षेत्र हो गए हैं लेकिन कृषि कार्य वाले लोग कम हो गए हैं. हमारी कोशिश है कि कृषि में लागत कम हो, कमाई ज़्यादा हो, फसलों का उचित दाम मिले और तकनीक का इस्तेमाल करते हुए उत्पादन बढ़े. किसान और खरीदारों के बीच बिचौलिए कैसे खत्म हों.
केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का काम कर रहे हैं जिसमें शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण है. इस संस्था से 80 लाख का पैकेज मिलना खुशी की बात है. आज के युवा ख़ुद के लिए स्टार्टअप शुरू करें और रोज़गार देने वाले बनें. युवाओं को स्टार्टअप के लिए सरकार भी मदद कर रही है. मोदी सरकार ने स्टार्टअप को बढ़ावा दिया. पहले जहां 3-4 हज़ार स्टार्टअप थे अब 1 लाख तक स्टार्टअप हो गए हैं. इस मौके पर मंत्री तोमर ने स्टार्टअप उत्पादों का लोकार्पण भी किया.