विराटनगर (जयपुर). संपत्ति विवाद को लेकर एक कलियुगी बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में वृद्धा का सिर फट गया और एक हाथ की उंगली कटकर अलग हो गई. 4 दिसंबर की शाम को वारदात अंजाम देने के बाद आरोपी मौके पर मोबाइल फेंककर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल 60 वर्षीय महिला को अस्पताल भिजवाया. अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की मौत हो (Mother killed by son in property dispute) गई. सोमवार को इस संबंध में मृतका के दूसरे बेटे ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
जमीन के रुपयों को लेकर उपजा विवाद: जानकारी के मुताबिक मृतका शीला देवी के 3 बेटे हैं. मृतका अपने बड़े बेटे खुशीराम के साथ पिछले कई सालों से ललाना गांव में रहती थी. मृतका ने अपने पति के मरने से पहले जमीन बेची थी. जिसकी पूरी रकम उसने मझले बेटे मुकेश यादव के पास रखी थी. इसको लेकर मृतका के तीनों बेटों के बीच विवाद चल रहा था. सम्पत्ति विवाद के मामले में सुलह करवाने के लिए वह 3-4 दिन पहले वह अपने मझले बेटे मुकेश यादव के पास जीणगौर गई थी.
वृद्धा बेची गई जमीन की रकम को तीनो बेटों में बांटने के लिए मुकेश यादव से पैसे वापस मांग रही थी. इसको लेकर मां व बेटे में विवाद होता रहता था. 4 दिसंबर शाम को विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे मुकेश ने मां पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किए. हमले में वृद्धा लहुलुहान होकर गिर पड़ी. आरोपी मौके पर अपना मोबाइल फेंककर फरार हो गया. सूचना पर वृद्धा के अन्य बेटे खुशी राम, राकेश और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे. घायल को एंबुलेंस से जयपुर भेजा. इलाज के दौरान वृद्धा की मौत हो गई. पुलिस ने कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया है.
पढ़ें: संपत्ति विवाद से परेशान होकर वृद्ध ने गोली मारकर की आत्महत्या
पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा: प्रागपुरा थाना प्रभारी किरण सिंह यादव की मौजूदगी में 5 दिसंबर को वृद्धा का पावटा सीएचसी पर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया. इस संबंध में मृतका शीला देवी के बड़े बेटे खुशी राम व छोटे बेटे राकेश ने अपने आरोपी भाई के खिलाफ शनिवार को प्रागपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.