ETV Bharat / state

चाकसू: पत्नी-बेटे की संदिग्ध मौत, हिरासत में पति - चाकसू जयपुर लेटेस्ट न्यूज

जयपुर के चाकसू में बुधवार को मां और बेटे का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद किया गया. शव की पहचान कर ली गई है. मृतक महिला के पति को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

mother son death body, chaksu jaipur death case, jaipur latest news, चाकसू मां बेटे का शव, चाकसू जयपुर लेटेस्ट न्यूज
mother son death body, chaksu jaipur death case, jaipur latest news, चाकसू मां बेटे का शव, चाकसू जयपुर लेटेस्ट न्यूज
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 7:42 PM IST

चाकसू (जयपुर). कस्बे के ग्राम दयापुरा में बुधवार को एक मां और तीन साल के बच्चे का शव संदिग्ध अवस्था में मिला. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

चाकसू में मां-बेटे की संदिग्ध अवस्था में मौत

बता दें, कि महिला तेजन (22) अपने पति दयाराम मौची (25) निवासी टोंक बम्भोर के साथ पिछले 10 महीने से दयापुरा में किराए का कमरा लेकर रह रही थी. दोनों ने लव मैरिज की थी. दोनों का एक 3 साल का बेटा निखिल था. बुधवार को दोनों मां और मासूम बेटे की सन्दिग्ध अवस्था में मौत की खबर सामने आई है.

यह भी पढे़ं- Special : 'ड्रीम गर्ल' के चक्कर में लुटा दिए 50 लाख रुपए, कभी संजना तो कभी अमित शाह बनकर करता था बात

थानाधिकारी बृजमोहन कविया ने बताया, कि मृतक महिला तेजन का पति दयाराम मौची हाईवे पर एक निजी होटल में कुक का काम करता है. वो रात को महिला के साथ ही था. रात 10 बजे करीब खाना खाकर सभी सो गए थे. इसके बाद क्या हुआ, इसका पता अभी नहीं चल पाया है. इस मामले में पति को पुलिस ने सन्दिग्ध मानते हुए हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. मां और बच्चे का शव कब्जे में लेकर चाकसू मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का खुलासा हो पाएगा.

चाकसू (जयपुर). कस्बे के ग्राम दयापुरा में बुधवार को एक मां और तीन साल के बच्चे का शव संदिग्ध अवस्था में मिला. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

चाकसू में मां-बेटे की संदिग्ध अवस्था में मौत

बता दें, कि महिला तेजन (22) अपने पति दयाराम मौची (25) निवासी टोंक बम्भोर के साथ पिछले 10 महीने से दयापुरा में किराए का कमरा लेकर रह रही थी. दोनों ने लव मैरिज की थी. दोनों का एक 3 साल का बेटा निखिल था. बुधवार को दोनों मां और मासूम बेटे की सन्दिग्ध अवस्था में मौत की खबर सामने आई है.

यह भी पढे़ं- Special : 'ड्रीम गर्ल' के चक्कर में लुटा दिए 50 लाख रुपए, कभी संजना तो कभी अमित शाह बनकर करता था बात

थानाधिकारी बृजमोहन कविया ने बताया, कि मृतक महिला तेजन का पति दयाराम मौची हाईवे पर एक निजी होटल में कुक का काम करता है. वो रात को महिला के साथ ही था. रात 10 बजे करीब खाना खाकर सभी सो गए थे. इसके बाद क्या हुआ, इसका पता अभी नहीं चल पाया है. इस मामले में पति को पुलिस ने सन्दिग्ध मानते हुए हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. मां और बच्चे का शव कब्जे में लेकर चाकसू मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का खुलासा हो पाएगा.

Intro:पुलिस पति को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ

SDM ओपी सहारण व SHO बृजमोहन कवियां ने घटना का मौका मुआयना किया
.........
चाकसू (जयपुर). चाकसू थाना इलाके के ग्राम दयापुरा में आज सुबह एक मां व तीन वर्षीय बच्चे की संदिग्ध अवस्था में मौत की खबर मिलने से सनसनी फैल गई। बतादें महिला तेजन (22 साल) अपने पति दयाराम मौची (25 साल) निवासी टोंक बम्भोर के साथ लगभग पिछले 10 माह से यहाँ दयापुरा गाँव में किराये का कमरा लेकर रह रही थी, उसकी लव मैरिज से शादी के 3 साल हो गए और जिनका 3 साल का एक बेटा नाम निखिल बताया जा रहा है। आज दोनों मां और मासूम बेटे की सन्दिग्ध अवस्था में मौत की खबर सामने आई। Body:थानाधिकारी बृजमोहन कविया के मुताबिक मृतक महिला तेजन का पति दयाराम मौची हाईवे पर एक निजी होटल में कुक का कार्य करता है। जो रात्रि को महिला के साथ कमरे में ही मौजूद था। रात 10 बजे करीब खाना खाकर सभी सोये थे। इस मामले में पति की भूमिका को पुलिस सन्दिग्ध मानते हुए हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं मां व बच्चे का शव कब्जे में लेकर चाकसू मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया दिया है। इधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हीं घटना से खुलासा हो पाएगा।

बाईट-01: बृजमोहन कविया, थानाधिकारी चाकसू।Conclusion:घटनास्थल पर चाकसू थानाधिकारी बृजमोहन कविया व उपखण्ड़ अधिकारी ओमप्रकाश सहारण मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। वहीं घटना के साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम भी मौके पर बुलाई गई है।

-ईटीवी भारत के लिए चाकसू से मुकेश के सिर्रा की रिपोर्ट।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.