ETV Bharat / state

Lock down: जयपुर के करधनी में फंसे हैं 60 से ज्यादा बिहारी मजदूर

author img

By

Published : Mar 26, 2020, 11:57 PM IST

जयपुर के करधनी पॉश इलाके में बिहार के करीब 60 से ज्यादा मजदूर फंसे हुए हैं. बताया जा रहा है कि ये मजदूर पिछले कुछ दिनों से भूखे थे और पुलिस की डर से वे बाहर नहीं निकल रहे थे. वहीं, गुरुवार को थाना अधिकारी राम कृष्ण विश्नोई ने मौके पर पहुंचकर मजदूरों को खाना खिलाया.

जयपुर में फंसे हैं 60 बिहारी मजदूर,  60 Bihari laborers trapped in Jaipur
जयपुर में फंसे हैं 60 बिहारी मजदूर

झोटवाड़ा (जयपुर). कोरोना वायरस का खौफ हर किसी में है. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा की है. लॉक डाउन की घोषणा के बाद सबसे बदतर स्थिति असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की है. जयपुर के करधनी पॉश इलाके में बिहार के करीब 60 से ज्यादा मजदूर फंसे हुए हैं.

जयपुर में फंसे हैं 60 बिहारी मजदूर

जानकारी के अनुसार करधनी पॉश इलाके में बिहार राज्य के करीब 60 से ज्यादा मजदूर 25 कमरों में रह रहे थे. वहीं, कमरों में साफ-सफाई नहीं होने के कारण बीमारी फैलने की आशंका है. ईटीवी भारत की टीम ने मौके पर जाकर पड़ताल की. इस दौरान सामने आया कि ये मजदूर 25 कमरों में रह रहे थे और एक कमरे में करीब 4 मजदूर रह रहे थे.

पढ़ें- सुनो सरकार! मुझे खाना नहीं, मेरे घर जाना है...

बता दें कि करधनी थाना अधिकारी जरूरतमंद लोगों को खाना देने गए तो इस दौरान उन्हें सूचना मिली की करधनी पॉश इलाके में कुछ बिहारी मजदूर रह रहे हैं. साथ ही उन मजदूरों को खाना की भी आवश्यकता है. सूचना मिलने पर थान अधिकारी राम कृष्ण विश्नोई ने मौके पर पहुंच कर देखा. इस दौरान उन्होंने मकान मालिक से संपर्क करने की कोशिश की तो उनका मोबाइल बंद मिला.

थाना अधिकारी राम कृष्ण विश्नोई का कहना है कि सूचना मिलने पर उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्वंयसेवी संस्थाओं की मदद से मजदूरों को खाना खिलाया. वहीं, बताया जा रहा है कि ये मजदूर पिछले कुछ दिनों से भूखे थे और पुलिस की डर से वे बाहर नहीं निकल रहे थे. बता दें कि ये सभी मजदूर मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं.

झोटवाड़ा (जयपुर). कोरोना वायरस का खौफ हर किसी में है. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा की है. लॉक डाउन की घोषणा के बाद सबसे बदतर स्थिति असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की है. जयपुर के करधनी पॉश इलाके में बिहार के करीब 60 से ज्यादा मजदूर फंसे हुए हैं.

जयपुर में फंसे हैं 60 बिहारी मजदूर

जानकारी के अनुसार करधनी पॉश इलाके में बिहार राज्य के करीब 60 से ज्यादा मजदूर 25 कमरों में रह रहे थे. वहीं, कमरों में साफ-सफाई नहीं होने के कारण बीमारी फैलने की आशंका है. ईटीवी भारत की टीम ने मौके पर जाकर पड़ताल की. इस दौरान सामने आया कि ये मजदूर 25 कमरों में रह रहे थे और एक कमरे में करीब 4 मजदूर रह रहे थे.

पढ़ें- सुनो सरकार! मुझे खाना नहीं, मेरे घर जाना है...

बता दें कि करधनी थाना अधिकारी जरूरतमंद लोगों को खाना देने गए तो इस दौरान उन्हें सूचना मिली की करधनी पॉश इलाके में कुछ बिहारी मजदूर रह रहे हैं. साथ ही उन मजदूरों को खाना की भी आवश्यकता है. सूचना मिलने पर थान अधिकारी राम कृष्ण विश्नोई ने मौके पर पहुंच कर देखा. इस दौरान उन्होंने मकान मालिक से संपर्क करने की कोशिश की तो उनका मोबाइल बंद मिला.

थाना अधिकारी राम कृष्ण विश्नोई का कहना है कि सूचना मिलने पर उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्वंयसेवी संस्थाओं की मदद से मजदूरों को खाना खिलाया. वहीं, बताया जा रहा है कि ये मजदूर पिछले कुछ दिनों से भूखे थे और पुलिस की डर से वे बाहर नहीं निकल रहे थे. बता दें कि ये सभी मजदूर मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.