ETV Bharat / state

Viral Video : जयपुर मेट्रो में लगे मोदी-मोदी के नारे, भाजपा कार्यकर्ताओं ने गाया 'मोदी आयो रे'

चलिए अब हम आपको एक ऐसे वायरल वीडियो के बारे में बताते हैं, जिसमें जयपुर के युवा भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान बताने के साथ ही 'मोदी आयो रे' गीत गाते नजर आ रहे हैं. वहीं, भाजपा की ओर से इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा भी किया गया है.

Modi slogans raised in Jaipur Metro
Modi slogans raised in Jaipur Metro
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 8, 2023, 2:23 PM IST

भाजपा कार्यकर्ताओं ने गाया 'मोदी आयो रे'

जयपुर. जयपुर मेट्रो में मोदी-मोदी के नारे लगाते भाजपा कार्यकर्ताओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो 4 अक्टूबर का है, जब राजधानी की बड़ी चौपड़ पर हिंदू संगठनों और व्यापारी संगठनों की ओर से महा धरना दिया जा रहा था. इस महा धरने में शामिल होने के लिए मानसरोवर से कुछ भाजपा कार्यकर्ता जयपुर मेट्रो में बैठकर बड़ी चौपड़ जा रहे थे, तभी सफर में वो 'मोदी आयो रे' गीत गाने लगे और फिर जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो जोर-जोर से मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे.

'मोदी आयो रे दुनिया में म्हारो मान बढ़ायो रे, मोदी आयो रे' ये गीत गाते हुए मेट्रो में सफर कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस प्रशासन की ओर से रोका गया. इस पर भाजपा कार्यकर्ता और पुलिस प्रशासन आमने-सामने आ गए. जब बात बढ़ी तो फिर सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर मेट्रो में ही मोदी-मोदी का नारा लगाना शुरू कर दिया. वहीं, इस वायरल वीडियो में एक पुलिस कांस्टेबल भाजपा कार्यकर्ताओं को समझाते नजर आ रहा है. कांस्टेबल कहता है कि उसे किसी ने मेट्रो में मोदी जी गीत गाए जाने की शिकायत की है. हालांकि, इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने भगवान के गीत गाने की बात कही.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Election 2023 : विधानसभा चुनाव से पहले गहलोत सरकार का बड़ा निर्णय, राजस्थान में होगा जातिगत सर्वेक्षण

कांस्टेबल ने आगे कहा कि भगवान का नाम तो बाद में लिया, पहले मोदी जी का नाम ले रहे थे. इस पर एक कार्यकर्ता ने यहां तक कह दिया कि मोदी जी हमारे लिए भगवान ही तो हैं. 2023 में तो क्या 2024 में और आगे 2047 तक मोदी जी ही देश में आते रहेंगे. इसके बाद वीर बजरंगी, हर-हर महादेव, जय श्री राम के जयकारे और मोदी जिंदाबाद के नारे लगने शुरू हो गए. वहीं, इसके बाद भाजपा कार्यकर्ता मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलकर बड़ी चौपड़ पहुंचे, जहां महा धरने में शामिल हुए. इस वीडियो को भाजपा ने अपने लोगों के साथ भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने गाया 'मोदी आयो रे'

जयपुर. जयपुर मेट्रो में मोदी-मोदी के नारे लगाते भाजपा कार्यकर्ताओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो 4 अक्टूबर का है, जब राजधानी की बड़ी चौपड़ पर हिंदू संगठनों और व्यापारी संगठनों की ओर से महा धरना दिया जा रहा था. इस महा धरने में शामिल होने के लिए मानसरोवर से कुछ भाजपा कार्यकर्ता जयपुर मेट्रो में बैठकर बड़ी चौपड़ जा रहे थे, तभी सफर में वो 'मोदी आयो रे' गीत गाने लगे और फिर जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो जोर-जोर से मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे.

'मोदी आयो रे दुनिया में म्हारो मान बढ़ायो रे, मोदी आयो रे' ये गीत गाते हुए मेट्रो में सफर कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस प्रशासन की ओर से रोका गया. इस पर भाजपा कार्यकर्ता और पुलिस प्रशासन आमने-सामने आ गए. जब बात बढ़ी तो फिर सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर मेट्रो में ही मोदी-मोदी का नारा लगाना शुरू कर दिया. वहीं, इस वायरल वीडियो में एक पुलिस कांस्टेबल भाजपा कार्यकर्ताओं को समझाते नजर आ रहा है. कांस्टेबल कहता है कि उसे किसी ने मेट्रो में मोदी जी गीत गाए जाने की शिकायत की है. हालांकि, इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने भगवान के गीत गाने की बात कही.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Election 2023 : विधानसभा चुनाव से पहले गहलोत सरकार का बड़ा निर्णय, राजस्थान में होगा जातिगत सर्वेक्षण

कांस्टेबल ने आगे कहा कि भगवान का नाम तो बाद में लिया, पहले मोदी जी का नाम ले रहे थे. इस पर एक कार्यकर्ता ने यहां तक कह दिया कि मोदी जी हमारे लिए भगवान ही तो हैं. 2023 में तो क्या 2024 में और आगे 2047 तक मोदी जी ही देश में आते रहेंगे. इसके बाद वीर बजरंगी, हर-हर महादेव, जय श्री राम के जयकारे और मोदी जिंदाबाद के नारे लगने शुरू हो गए. वहीं, इसके बाद भाजपा कार्यकर्ता मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलकर बड़ी चौपड़ पहुंचे, जहां महा धरने में शामिल हुए. इस वीडियो को भाजपा ने अपने लोगों के साथ भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.