ETV Bharat / state

जयपुर के बस्सी में मनरेगा कार्य शुरू, मजदूरों में खुशी की लहर - मजदूरों में खुशी की लहर

बस्सी बांसखो कस्बे के चितौड़ी में मनरेगा कार्य की शुरुआत की गई है. इसके चलते महिला मजदूर में काफी उत्साह देखा गया है.

jaipur news, mnrega work started
जयपुर के बस्सी में मनरेगा कार्य शुरू
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 5:18 PM IST

बस्सी (जयपुर). बस्सी बांसखो कस्बे के चितौड़ी में मनरेगा कार्य की शुरुआत की गई है. इसके चलते महिला मजदूर में काफी उत्साह देखा गया है. बता दें कि बांसखो कस्बे के वीर हनुमान मंदिर के पीछे चितौड़ी में मनरेगा कार्य की शुरुआत होते ही मजदूर महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया है. महिलाओं का कहना है कि सरकार द्वारा जो योजना मनरेगा की चलाई जा रही है, वह मजदूर वर्ग में आशा की किरण लेकर आई है, जिससे मजदूर वर्ग का परिवार अपने पालन पोषण में भी सहज हो सका है.

जयपुर के बस्सी में मनरेगा कार्य शुरू

गौरतलब है कि कोरोना काल के दौरान सभी मजदूर वर्ग बेरोजगार होकर घर बैठे थे. इस वजह से उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा है, लेकिन मनरेगा की शुरूआत वाकई गरीब और मजदूर वर्ग के लिए कारगर साबित हुई है. बता दें कि मनरेगा कार्य के दौरान सैनिटाइजर मास्क और दवाई भी उपलब्ध कराई गई है. वहीं सभी महिलाएं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दिशा निर्देशों की पालना करती हुई नजर आई.

ग्राम पंचायत भवन के लिए दान

सखोह नवगठित ग्राम पंचायत उगावास में ग्राम पंचायत भवन के लिए सरपंच कली देवी के परिवार ने जमीन दान दी. सरपंच अपने परिवार के सदस्यों ने बस्सी तहसीलदार प्रेम राज मीना के समक्ष प्रस्तुत होकर भूमि समर्पण की समर्पण करता सदस्य राजू लाल ने बताया कि ग्राम पंचायत भवन के लिए आबादी के बीच जमीन नहीं मिल पा रही थी. इस पर ग्राम पंचायत की समस्या को देखते हुए बासखोह से पाटन भटेरी रोड स्थित सरपंच परिवार की स्वंय की जमीन में से यह जमीन दान दी है.

यह भी पढ़ें- अंकतालिका की स्पेलिंग मिस्टेक सुधारने से इंकार पर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को HC का नोटिस

वहीं तहसीलदार प्रेम राज मीणा ने बताया कि सरपंच परिवार ने ग्राम पंचायत भवन के लिए जमीन समर्पण की है, जो पंद्रह सौ वर्ग गज से अधिक है. इसे स्वीकार कर राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

बस्सी (जयपुर). बस्सी बांसखो कस्बे के चितौड़ी में मनरेगा कार्य की शुरुआत की गई है. इसके चलते महिला मजदूर में काफी उत्साह देखा गया है. बता दें कि बांसखो कस्बे के वीर हनुमान मंदिर के पीछे चितौड़ी में मनरेगा कार्य की शुरुआत होते ही मजदूर महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया है. महिलाओं का कहना है कि सरकार द्वारा जो योजना मनरेगा की चलाई जा रही है, वह मजदूर वर्ग में आशा की किरण लेकर आई है, जिससे मजदूर वर्ग का परिवार अपने पालन पोषण में भी सहज हो सका है.

जयपुर के बस्सी में मनरेगा कार्य शुरू

गौरतलब है कि कोरोना काल के दौरान सभी मजदूर वर्ग बेरोजगार होकर घर बैठे थे. इस वजह से उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा है, लेकिन मनरेगा की शुरूआत वाकई गरीब और मजदूर वर्ग के लिए कारगर साबित हुई है. बता दें कि मनरेगा कार्य के दौरान सैनिटाइजर मास्क और दवाई भी उपलब्ध कराई गई है. वहीं सभी महिलाएं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दिशा निर्देशों की पालना करती हुई नजर आई.

ग्राम पंचायत भवन के लिए दान

सखोह नवगठित ग्राम पंचायत उगावास में ग्राम पंचायत भवन के लिए सरपंच कली देवी के परिवार ने जमीन दान दी. सरपंच अपने परिवार के सदस्यों ने बस्सी तहसीलदार प्रेम राज मीना के समक्ष प्रस्तुत होकर भूमि समर्पण की समर्पण करता सदस्य राजू लाल ने बताया कि ग्राम पंचायत भवन के लिए आबादी के बीच जमीन नहीं मिल पा रही थी. इस पर ग्राम पंचायत की समस्या को देखते हुए बासखोह से पाटन भटेरी रोड स्थित सरपंच परिवार की स्वंय की जमीन में से यह जमीन दान दी है.

यह भी पढ़ें- अंकतालिका की स्पेलिंग मिस्टेक सुधारने से इंकार पर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को HC का नोटिस

वहीं तहसीलदार प्रेम राज मीणा ने बताया कि सरपंच परिवार ने ग्राम पंचायत भवन के लिए जमीन समर्पण की है, जो पंद्रह सौ वर्ग गज से अधिक है. इसे स्वीकार कर राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.