जयपुर. बीजेपी के रामगंज मंडी से विधायक मदन दिलावर पर प्रदेश कांग्रेस के सचिव की ओर से हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है. दिलावर पर सीआरपीसी की धारा 302 यानी हत्या करने का मुकदमा दर्ज होने पर उन्होंने अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस से पूछा है कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का अंतिम संस्कार कहां पर किया है, क्योंकि हत्या का मुकदमा दर्ज उसी पर होता है जिसने किसी की हत्या की हो.
परेशान करने के लिए झूठे मुकदमेः इसके साथ ही दिलावर ने प्रदेश की कानून व्यवस्था और महंगाई राहत कैंप पर सवाल उठाए. दिलावर ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के इशारे पर उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया है, जो कि कानूनन रूप से बनता ही नहीं है. मदन दिलावर ने कहा कि कांग्रेस सरकार की ओर से भाजपा कार्यकर्ताओं को परेशान करने के लिए नाजायज और झूठे मुकदमे दर्ज करवाए जा रहे हैं. इस तरह के मामले बताते हैं कि मुकदमा दर्ज करने वाले अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त होकर कैसे मूर्खतापूर्ण काम करते हैं? पूर्व मंत्री मदन दिलावर ने चुटकी लेते हुए सीएम गहलोत से सवाल किया कि यदि मैंने हत्या की है तो उनका अंतिम संस्कार कहां हुआ है? इसकी जानकारी दी जाए.
पढ़ें. मल्लिकार्जुन खड़गे मामले में भाजपा विधायक मदन दिलावर व मणिकांत राठौर के खिलाफ एफआईआर
लंबी उम्र की कामना कीः दिलावर ने कहा कि अपनी पार्टी का खजाना भरने का यह काम कांग्रेस लंबे समय से कर रही है. यदि आम आदमी के खिलाफ ऐसा मामला दर्ज हुआ होता तो जीवन भर जेल में सड़ता, लेकिन साबित नहीं कर पाता. दिलावर ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जहरीला सांप कहा गया. इस बयान के जवाब में मैंने महज यह कहा था कि खड़गे 80 साल के बुजुर्ग आदमी हैं और मैं उनकी लंबी उम्र की कामना करता हूं.
दिलावर ने आरोप लगाया कि सच तो यह है कि गांधी परिवार अनुसूचित जाति के व्यक्ति को राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में देखना ही नहीं चाहता. राहुल गांधी और सोनिया गांधी को खड़गे पच नहीं रहे हैं. गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए मदन दिलावर ने कहा कि झूठे मुकदमे दर्ज कराया और उनमें एफआर लगाने के नाम पर धन लूटना कांग्रेस का व्यापार है.
पढ़ें. Bajrang Dal Controversy : मदन दिलावर का आरोप- सीएम के घर खाना खाते हैं आतंकवादी
राजनीति चमका रहे हैंः राहत शिविरों के संबंध में मदन दिलावर ने कहा कि ये शिविर आम जनता को राहत देने वाले नहीं बल्कि इस गर्मी में आफत है. अगर सरकार को लाभ देना था तो केंद्र की मोदी सरकार की तर्ज पर देते. उन्होंने कहा कि जब सभी लाभार्थियों का डेटा पहले ही चिरंजीवी योजना के तहत एकत्रित है तो गरीब, मजबूर, जरूरतमंद, बुजुर्ग और महिलाओं को घंटों लाइनों में क्यों खड़ा किया?
प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि राहत शिविरों में कांग्रेस नेता भाषण देकर अपनी राजनीति चमका रहे हैं. राहत शिविर में खाद्य सुरक्षा योजना की सूची में अभी तक एक भी नाम नया नहीं जोड़ा गया. पेयजल व्यवस्था के नाम पर आमजन को किसी प्रकार की राहत नहीं मिली है. बिजली यूनिट फ्री का ढिंढोरा पीटने वाली गहलोत सरकार फ्यूल चार्ज के नाम पर लोगों से चौगुनी रकम वसूल कर रही है. पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार का हवाला देते हुए विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार ने विद्युत कर्ज को खुद वहन किया था, लेकिन गहलोत सरकार आमजन से यह पैसा वसूल रही है.