जयपुर. राजधानी के कानोता थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक विधायक को एस्कोर्ट कर रही पुलिस की जिप्सी दुर्घटना का शिकार हो गई. यह हादसा रविवार सुबह करीब 8:30 बजे हुआ. इस दौरान विधायक जोगिंदर सिंह अवाना हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में शामिल होने के लिए जयपुर से अपने विधानसभा क्षेत्र नदबई जा रहे थे. तभी आगरा रोड के बगराना में विधायक को एस्कॉर्ट कर रही पुलिस की जिप्सी बस से टक्कर हो गई.
इस तरह हुआ हादसा: पुलिस के मुताबिक घना कोहरा होने के कारण बस चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया. ऐसे में पीछे से आ रही पुलिस की जिप्सी बस से टकरा गई. इस हादसे में एस्कॉर्ट में सवार पुलिस के चार जवान घायल हो गए हैं, जिन्हें विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने खुद अस्पताल पहुंचाया. इधर, हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर कानोता थाना पुलिस जा पहुंची और पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में यातायात को सुचारू करवाया. पूरे हादसे में विधायक जोगिंदर सिंह अवाना की संवेदनशीलता और गंभीरता साफ तौर से झलक रही है कि उन्होंने बिना समय गंवाए घायल पुलिसकर्मियों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया है.
इसे भी पढ़ें - Alwar Road Accident: बहरोड़ हाईवे पर दो अलग-अलग सड़क हादसों में आधा दर्जन जख्मी
दरअसल, अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधायक जोगिंदर अवाना अपने विधानसभा क्षेत्र नदबई जा रहे थे, जहां उन्हें हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में शामिल होना था, लेकिन बीच रास्ते उन्हें एस्कॉर्ट कर रही पुलिस की जिप्सी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. जिन्हें विधायक की तत्परता से समय पर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है. बताया गया कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत विधायक रविवार को अपने क्षेत्रवासियों से भेंट मुलाकात के जरिए उनकी समस्याओं पर चर्चा करने वाले थे. लेकिन ऐन वक्त पर हादसे के कारण उनके पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में तब्दीली करनी पड़ी.