दूदू (जयपुर). जिले के दूदू में एसडीएम सभागार कार्यालय में मनरेगा को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. जहां पर विधायक बाबूलाल नागर ने क्षेत्र मौजमाबाद और दूदू पंचायत समिति में चल रहे मनरेगा कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि मनरेगा कार्यस्थल पर जेसीबी से काम होने की शिकायत या पाए जाने पर संबंधित मनरेगा सचिव को हटाने व ग्राम विकास अधिकारी को चार्जशीट जारी होगी.
दूदू उपखंड क्षेत्र की 40 ग्राम पंचायतों में चल रहे मनरेगा कार्यों की प्रगति रिपोर्ट विकास अधिकारी सहित ग्राम विकास अधिकारियों ने विधायक नागर को दी. विधायक नागर ने सभी ग्राम विकास अधिकारियों को मुख्यालय पर रहने की हिदायत देते हुए जरूरतमंद प्रत्येक गरीब व्यक्ति को मनरेगा में रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत क्षेत्र में एक हजार श्रमिकों को रोजगार देना सुनिश्चित करने, मनरेगा कार्य स्थलों पर छाया-पानी व दवाई की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए.
पढ़ें- पतंजलि और NIMS के बताने के बाद भी गहलोत सरकार के पास क्यों नहीं जानकारी : राजेंद्र राठौड़
साथ ही जिन लोगों के जॉब कार्ड नहीं बने हैं, उनके जॉब कार्ड बनाकर उन्हें रोजगार देने के लिए कहा. नागर ने मनरेगा कार्यस्थल पर जेसीबी से काम होने की शिकायत या पाए जाने पर संबंधित मनरेगा सचिव को हटाने और ग्राम विकास अधिकारी को चार्जशीट जारी करने के विकास अधिकारी को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मनरेगा कार्यों में लापरवाही व भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगा. इस दौरान एसडीएम राजेन्द्र सिंह, तहसीलदार सतवीर सिंह यादव, मौजमाबाद तहसीलदार रमेश माहेश्वरी, बीडीओ नारायण सिंह समेत कई ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे.