बस्सी. तुंगा थाना इलाके में नाबालिग लड़की से घर में घुसकर पड़ोसी नाबालिग ने रेप (Neighbor rapes minor girl in Jaipur) करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की घर में अकेली थी, जिसका फायदा उठाकर आरोपी पड़ोसी घर में घुसा और वारदात को अंजाम दिया. इतना ही नहीं आरोपी नाबालिग की भाभी के घर आने पर उन्हें धक्का देकर भाग निकला. पीड़िता के पिता ने तुंगा थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज करवाई है. तुंगा थाना प्रभारी नरेश मीणा ने बताया कि तूंगा निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
पीड़ित के पिता ने दर्ज काराई FIR: एफआईआर के आनुसार, पीड़ित के पिता ने बताया कि उसकी साढ़े 17 साल की बेटी से पड़ोसी ने रेप किया है. आरोपी 17 साल का युवक तुंगा थाना क्षेत्र में ही रहता है. शुक्रवार दोपहर परिवार के सभी सदस्य किसी काम से बाहर गए थे. उसकी नाबालिग बेटी घर पर अकेली थी. आरोप है कि दोपहर करीब 2 बजे पड़ोसी नाबालिग को बेटी के अकेला होने का पता चलने पर वह जबरन घर में घुस गया. घर में घुसकर आरोपी पड़ोसी ने नाबालिग से रेप किया.
ये भी पढ़ें: हाइवे पर मिली लाश का खुला राज, जीजा ने की थी साले की हत्या
भाभी को धक्का देकर भागा: इस दौरान नाबालिग की भाभी घर पहुंच गई. भाभी के घर आने पर आरोपी पड़ोसी उसे देखकर डर गया. भाभी को धक्का देकर आरोपी पड़ोसी वहां से भाग निकला. वहीं, परिजनों के देर शाम घर लौटने पर पड़ोसी युवक की करतूत के बारे में नाबालिग लड़की ने बताया. गुस्साएं परिजनों ने थाने जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दी. पुलिस ने रेप और पोक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की.