जयपुर. राजधानी के पानीपेंच स्थित कलाकार कालबेलिया कच्ची बस्ती में प्रदेश के परिवहन मंत्री और सिविल लाइंस क्षेत्र से विधायक प्रतापसिंह खाचरियावास ने क्षेत्र में नई रेल सीवरेज लाइन का शिलान्यास किया. इस दौरान पूरी बस्ती मंत्री के स्वागत में मुख्य सड़क पर ढ़ोल नगाड़ों के साथ लोग उतर आए.
इस मौके पर केबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने 39 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सीवरेज लाइन का शिलान्यास किया. उन्होंने काली माता मंदिर के बाहर गैंती से भूमि खोदकर और नारियल फोड़कर अपने हाथों से शिलान्यास किया. इस दौरान कलाकार कॉलोनी के लोगों ने कांग्रेस और खाचरियावास जिंदाबाद के नारे लगाए. इस दौरान मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने क्षेत्र के बाशिंदों से पानी बचाने, व्यर्थ पानी नहीं बहाने, बच्चो को पढ़ा लिखाकर उनका भविष्य संवारने और नशा मुक्ति की भी अपील की.
पढ़ेंः जयपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी...हथियारों की बड़ी खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार
वहीं बच्चो के शिक्षा को लेकर मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस के साथ कॉलोनी में लगातार दौरा करेंगे. आगामी दिनों में देखेंगे कि किन-किन परिवार के बच्चे स्कूल जाने लगे है और कौन नही जा रहे है. क्योंकि उनका बचपन छीनना और शिक्षा के अधिकार से वंचित करना सबसे बड़ा अपराध और पाप है.