ETV Bharat / state

Rajasthan Politics: मंत्री प्रताप सिंह बोले- मुख्यमंत्री पद के लिए मेरा चेहरा क्या बुरा है?, सीएम खिलाड़ी हैं, इस बार बीजेपी का सफाया करेंगे

बिना सीएम फेस के चुनाव लड़ने के फैसले के बाद मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि पार्टी का एक ही चेहरा है, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे. उनके नेतृत्व में ही हम काम करते हैं.

Minister Pratap Singh Khachariyawas
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास
author img

By

Published : Jul 7, 2023, 4:27 PM IST

Updated : Jul 7, 2023, 5:31 PM IST

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

जयपुर. दिल्ली में कांग्रेस की बैठक में यह तय हो गया है कि पार्टी इस बार बिना मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किए विधानसभा चुनाव में उतरने जा रही है. अब जब पार्टी कोई चेहरा घोषित नहीं कर रहा ऐसे में सेकंड लाइन के उन नेताओं में भी उम्मीद जागी है, जिन्हें लग रहा है कि अब मुख्यमंत्री पद पर उनका भी नंबर लग सकता है. कुछ ऐसा ही शुक्रवार को मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बयान से भी नजर आया.

कांग्रेस में एक ही चेहरा : मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से जब यह पूछा गया कि क्या इस बार कांग्रेस बिना चेहरे के चुनाव में उतरेगी तो उन्होंने कहा कि कितने चेहरे तो हैं, अशोक गहलोत, सचिन पायलट, गोविन्द डोटासरा और मेरा चेहरा क्या बुरा लग रहा है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस में चेहरा एक ही है, वो है राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे. उन्होंने कहा कि हमारे चेहरे तो पीछे कार्यकर्ता बनकर चल रहे हैं. आगे उन्होंने अपनी बात को सम्भालते हुए कहा कि मुख्यमंत्री तो हैं ही, आज वह अच्छा काम कर रहे हैं. कांग्रेस में विधायक दल का नेता मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष होता है, उसके नेतृत्व में ही हम काम करते हैं.

पढ़ें. मेरे मुद्दों पर AICC ने लिया संज्ञान, मिलकर लड़ेंगे चुनाव, भ्रष्टाचार होगा चुनावी मुद्दा : सचिन पायलट

पैर में चोट पर दिमाग ज्यादा चल रहा : मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से मुख्यमंत्री की ओर से की जा रही घोषणाओं को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी उनके पैर में चोट लगी है, ऐसे में वो बैठे हैं तो उनका दिमाग ज्यादा चल रहा है. ऐसे में वो घोषणा पर घोषणा कर रहे हैं और जनता का फायदा हो रहा है. प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री खिलाड़ी हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है. उनका दिमाग दौड़ रहा है, वो इस बार बीजेपी का सफाया कर देंगे.

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

जयपुर. दिल्ली में कांग्रेस की बैठक में यह तय हो गया है कि पार्टी इस बार बिना मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किए विधानसभा चुनाव में उतरने जा रही है. अब जब पार्टी कोई चेहरा घोषित नहीं कर रहा ऐसे में सेकंड लाइन के उन नेताओं में भी उम्मीद जागी है, जिन्हें लग रहा है कि अब मुख्यमंत्री पद पर उनका भी नंबर लग सकता है. कुछ ऐसा ही शुक्रवार को मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बयान से भी नजर आया.

कांग्रेस में एक ही चेहरा : मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से जब यह पूछा गया कि क्या इस बार कांग्रेस बिना चेहरे के चुनाव में उतरेगी तो उन्होंने कहा कि कितने चेहरे तो हैं, अशोक गहलोत, सचिन पायलट, गोविन्द डोटासरा और मेरा चेहरा क्या बुरा लग रहा है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस में चेहरा एक ही है, वो है राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे. उन्होंने कहा कि हमारे चेहरे तो पीछे कार्यकर्ता बनकर चल रहे हैं. आगे उन्होंने अपनी बात को सम्भालते हुए कहा कि मुख्यमंत्री तो हैं ही, आज वह अच्छा काम कर रहे हैं. कांग्रेस में विधायक दल का नेता मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष होता है, उसके नेतृत्व में ही हम काम करते हैं.

पढ़ें. मेरे मुद्दों पर AICC ने लिया संज्ञान, मिलकर लड़ेंगे चुनाव, भ्रष्टाचार होगा चुनावी मुद्दा : सचिन पायलट

पैर में चोट पर दिमाग ज्यादा चल रहा : मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से मुख्यमंत्री की ओर से की जा रही घोषणाओं को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी उनके पैर में चोट लगी है, ऐसे में वो बैठे हैं तो उनका दिमाग ज्यादा चल रहा है. ऐसे में वो घोषणा पर घोषणा कर रहे हैं और जनता का फायदा हो रहा है. प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री खिलाड़ी हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है. उनका दिमाग दौड़ रहा है, वो इस बार बीजेपी का सफाया कर देंगे.

Last Updated : Jul 7, 2023, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.