जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंद्र रंधावा शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जयपुर संभाग के मंत्रियों, विधायकों, ब्लॉक अध्यक्षों और प्रमुख नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं, लेकिन इस बैठक में बड़े नेता, मंत्री और विधायक नदारद नजर आ रहे हैं. जबकि पिछली बैठक में प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इस बात पर नाराजगी जताई थी कि कांग्रेस पार्टी के नेता संगठन की बैठकों को गंभीरता से लें. लेकिन उस नाराजगी के बावजूद आज ज्यादातर मंत्री, विधायक इस बैठक से नदारद रहे. यहां तक कि जयपुर ग्रामीण से तो जिला अध्यक्ष और मंत्री राजेंद्र यादव भी इस बैठक में नहीं पहुंचे हैं.
ये मंत्री-विधायक रहे गैर हाजिर: आज की बैठक में जयपुर संभाग के पांचों जिलों जयपुर, दौसा, सीकर, झुंझुनू और अलवर जिले के मंत्रियों, विधायकों, ब्लॉक अध्यक्षों और प्रमुख नेताओं को आना था, लेकिन कई मंत्री विधायक इससे नदारद रहे. जिनमें जयपुर से मंत्री लालचंद कटारिया, मंत्री राजेंद्र यादव, मंत्री महेश जोशी, विधायक गंगा देवी, विधायक रफीक खान, वेद सोलंकी. वहीं, अलवर से बाबूलाल कठूमर, दीपचंद खेरिया, जोहरी लाल मीणा, साफिया जुबेर, संदीप यादव. सीकर से दीपेंद्र सिंह शेखावत, वीरेंद्र चौधरी, परसराम मोरदिया. झुंझनु से मंत्री राजेंद्र गुढ़ा विधायक, राजकुमार शर्मा, रीटा चौधरी और दौसा से मंत्री परसादी लाल मीणा, मंत्री मुरारीलाल मीणा, विधायक जी आर खटाणा बैठक में शामिल नहीं हुए.
जयपुर संभाग के 5 जिलों में आते हैं 34 मंत्री, विधायक: कांग्रेस पार्टी की ओर से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के लिए जयपुर के प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा बैठक कर रहे हैं. जिन 5 जिलों दौसा, सीकर, अलवर, जयपुर और झुंझुनू से नेताओं को आना था उनमें कांग्रेस पार्टी के कुल 34 मंत्री और विधायक हैं. इनमें से केवल 14 मंत्री, विधायक ही आज की बैठक में पहुंचे. जबाकि, 20 मंत्री विधायक गैर हाजिर रहे.
कृष्णा पूनिया ने कहा हम 10 बजे आएः राजस्थान कांग्रेस की पीसीसी मुख्यालय पर हुई बैठक में विधायक कृष्णा पूनिया ने सुबह10 बजे का समय देकर प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा और प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा के लेट आने की बात भी कही. कृष्णा पूनिया ने कहा कि हम लोग सुबह 10 बजे यहां पहुंच गए थे और आप लोग काफी देरी से आए, इन बातों पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है. इस पर प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि अगर 10 बजे आते तो यहां 8 लोग होते, 8 लोगों में आकर प्रभारी क्या करते मेरे पास पूरी लिस्ट है कि 10 बजे यहां कौन आया था?.