चाकसू (जयपुर). चाकसू (जयपुर). चाकसू उपखंड क्षेत्र के कोटखावदा थाना इलाके में गुरुवार देर शाम सवारियों से भरी एक मिनी बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई.
पढ़ेंः अजमेरः ब्यावर सदर थाना पुलिस दो बाइक चोर को किया गिरफ्तार... 30 बाइक बरामद
जानकारी के मुताबिक यह हादसा केशवपुरा और झापदा सिटी के बीच लालसोट रोड पर श्यामपुरा जाते समय हुआ. सड़क पर बने गड्ढ़े में टायर फसने से मिनी बस अनियंत्रित हो गई. कोटखावदा थाना एसएचओ किशोर सिंह भदोरिया के अनुसार बस में सवार 30-40 यात्री सकुशल हैं.
हालांकि की 4-5 लोगों को मामूली चोट आई है, जिनका उपचार चल रहा है. जानकारी के अनुसार बस धीमी गति में चल रही थी. इससे बड़ा हादसा होने से टल गया. हादसे में घायलों को चाकसू और कोटखावदा अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. 2 घायल चाकसू सेटेलाइट अस्पताल पहुंचे थे. वहीं, अन्य 3 यात्रियों का स्थानीय सीएचसी कोटखावदा में उपचार करवाया गया.