ETV Bharat / state

मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान: देश में लागू पोर्टल से बीमा क्लेम वितरण में राजस्थान अव्वल

author img

By

Published : Jul 13, 2023, 10:32 PM IST

मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान में फसल बीमा का क्लेम वितरण करने में राजस्थान पूरे देश में अव्वल रहा है.

Rajasthan tops crop claim disbursement in India
मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान: देश में लागू पोर्टल से बीमा क्लेम वितरण में राजस्थान अव्वल

जयपुर. मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान में राजस्थान पूरे देश में क्लेम वितरण करने के मामले में अव्वल रहा है. देश में लागू पोर्टल के जरिए राजस्थान में अब तक 19 हज़ार 900 करोड़ रुपए का फसल बीमा क्लेम बांटा जा चुका है.

गौरतलब है कि किसानों पर प्राकृतिक आपदाओं की मार की खबरें अक्सर सामने आती हैं. ऐसे में खेती किसानी घाटे का सौदा साबित ना हो, इसके लिए राज्य सरकार की ओर से पीड़ित किसानों को फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा दिया जाता है. कृषि उद्यानिकी सचिव डॉक्टर पृथ्वी ने कहा कि बीते चार साल में करीब 956.42 लाख फसल बीमा पॉलिसी क्रिएट की गई थी. उन्होंने बताया कि अब तक करीब 210 लाख फसल बीमा पॉलिसियों पर पोर्टल के जरिए 19 हजार 900 करोड़ रुपए का फसल बीमा क्लेम राजस्थान में बांटा गया है, जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है. डॉक्टर पृथ्वी के मुताबिक रबी सीजन 2018-19 में 31.06 लाख और खरीफ सीजन 2019 में 46.06 लाख फसल बीमा पॉलिसी जारी की गई थी. इस दफा रबी सीजन 2022-23 में करीब 171.88 लाख फसल बीमा पॉलिसियों का सृजन हुआ है.

पढ़ें: प्रधानमंत्री फसल बीमा डीजी क्लेम वितरण में उत्कृष्ट काम के लिए राजस्थान को मिला प्रथम पुरस्कार

राज्य की योजना को केंद्र ने अपनायाः साल 2021 में राजस्थान सरकार ने किसानों को बीमा पॉलिसियों का वितरण शुरू किया था. इसके नतीजों को देखते हुए केंद्र सरकार ने भी राज्य की तर्ज पर साल 2021-22 में रबी की फसल के लिए मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान के तहत किसानों को बीमा पॉलिसी बांटी थी. प्रदेश में फसल बीमा योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अप्रैल 2023 में राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान केन्द्र सरकार ने राजस्थान को दो पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था.

पढ़ें: Crop insurance scheme: 'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' अभियान आज से पूरे देश में लागू, अब किसानों को सीधे मिलेगी फसल बीमा पॉलिसी की हार्ड कॉपी

जिसके तहत राज्य को राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल के माध्यम से बीमा क्लेम वितरण में प्रथम पुरस्कार और योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए द्वितीय स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में किया गया था. कृषि उद्यानिकी सचिव ने बताया कि किसानों को खरीफ फसलों के लिए महज दो फीसदी और रबी फसलों के लिए 1.5 प्रतिशत का प्रीमियम देना होता है. जबकि व्यापारिक और बागवानी की फसलों के लिए प्रीमियम का भुगतान 5 फीसदी तय है. योजना के तहत क्रॉप लोन लेने वाले ऋणी कृषक, गैर ऋणी कृषक और बटाईदार कृषक फसल बीमा करा सकते हैं.

पढ़ें: बरसात से कटाई के बाद रखी फसल खराब होने पर भी मिल सकेगा बीमा क्लेम, 72 घंटे में देनी होगी सूचना

जयपुर जिले की तहसील फुलेरा निवासी सालाराम बाना ने बताया कि वे अपने खेत में रबी और खरीफ दोनों की फसल लेते हैं. उन्होंने बताया कि पिछले साल गेहूं की फसल कटाई के बाद तेज बरसात से खेत में पानी भर गया और कटी हुई फसल खराब हो गयी. लेकिन फसल बीमा योजना के तहत उनके खाते में 60 हजार रुपए जमा हुए. इसी तरह से जयपुर जिले क मागलवाड़ा निवासी रघुवीर प्रसाद ने बताया कि उन्होंने अपने खेत में मूंग की फसल बोई थी, जो जलभराव के कारण नष्ट हो गयी थी. रघुवीर बताते हैं कि फसल खराने के एवज में उन्हें 55 हजार रुपए की क्षतिपूर्ति प्राप्त हुई.

जयपुर. मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान में राजस्थान पूरे देश में क्लेम वितरण करने के मामले में अव्वल रहा है. देश में लागू पोर्टल के जरिए राजस्थान में अब तक 19 हज़ार 900 करोड़ रुपए का फसल बीमा क्लेम बांटा जा चुका है.

गौरतलब है कि किसानों पर प्राकृतिक आपदाओं की मार की खबरें अक्सर सामने आती हैं. ऐसे में खेती किसानी घाटे का सौदा साबित ना हो, इसके लिए राज्य सरकार की ओर से पीड़ित किसानों को फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा दिया जाता है. कृषि उद्यानिकी सचिव डॉक्टर पृथ्वी ने कहा कि बीते चार साल में करीब 956.42 लाख फसल बीमा पॉलिसी क्रिएट की गई थी. उन्होंने बताया कि अब तक करीब 210 लाख फसल बीमा पॉलिसियों पर पोर्टल के जरिए 19 हजार 900 करोड़ रुपए का फसल बीमा क्लेम राजस्थान में बांटा गया है, जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है. डॉक्टर पृथ्वी के मुताबिक रबी सीजन 2018-19 में 31.06 लाख और खरीफ सीजन 2019 में 46.06 लाख फसल बीमा पॉलिसी जारी की गई थी. इस दफा रबी सीजन 2022-23 में करीब 171.88 लाख फसल बीमा पॉलिसियों का सृजन हुआ है.

पढ़ें: प्रधानमंत्री फसल बीमा डीजी क्लेम वितरण में उत्कृष्ट काम के लिए राजस्थान को मिला प्रथम पुरस्कार

राज्य की योजना को केंद्र ने अपनायाः साल 2021 में राजस्थान सरकार ने किसानों को बीमा पॉलिसियों का वितरण शुरू किया था. इसके नतीजों को देखते हुए केंद्र सरकार ने भी राज्य की तर्ज पर साल 2021-22 में रबी की फसल के लिए मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान के तहत किसानों को बीमा पॉलिसी बांटी थी. प्रदेश में फसल बीमा योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अप्रैल 2023 में राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान केन्द्र सरकार ने राजस्थान को दो पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था.

पढ़ें: Crop insurance scheme: 'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' अभियान आज से पूरे देश में लागू, अब किसानों को सीधे मिलेगी फसल बीमा पॉलिसी की हार्ड कॉपी

जिसके तहत राज्य को राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल के माध्यम से बीमा क्लेम वितरण में प्रथम पुरस्कार और योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए द्वितीय स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में किया गया था. कृषि उद्यानिकी सचिव ने बताया कि किसानों को खरीफ फसलों के लिए महज दो फीसदी और रबी फसलों के लिए 1.5 प्रतिशत का प्रीमियम देना होता है. जबकि व्यापारिक और बागवानी की फसलों के लिए प्रीमियम का भुगतान 5 फीसदी तय है. योजना के तहत क्रॉप लोन लेने वाले ऋणी कृषक, गैर ऋणी कृषक और बटाईदार कृषक फसल बीमा करा सकते हैं.

पढ़ें: बरसात से कटाई के बाद रखी फसल खराब होने पर भी मिल सकेगा बीमा क्लेम, 72 घंटे में देनी होगी सूचना

जयपुर जिले की तहसील फुलेरा निवासी सालाराम बाना ने बताया कि वे अपने खेत में रबी और खरीफ दोनों की फसल लेते हैं. उन्होंने बताया कि पिछले साल गेहूं की फसल कटाई के बाद तेज बरसात से खेत में पानी भर गया और कटी हुई फसल खराब हो गयी. लेकिन फसल बीमा योजना के तहत उनके खाते में 60 हजार रुपए जमा हुए. इसी तरह से जयपुर जिले क मागलवाड़ा निवासी रघुवीर प्रसाद ने बताया कि उन्होंने अपने खेत में मूंग की फसल बोई थी, जो जलभराव के कारण नष्ट हो गयी थी. रघुवीर बताते हैं कि फसल खराने के एवज में उन्हें 55 हजार रुपए की क्षतिपूर्ति प्राप्त हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.