ETV Bharat / state

बिना रजिस्ट्रेशन चल रहा था अनाथ आश्रम और फिर...सुनिये संगीता बेनीवाल ने क्या कहा

राजधानी जयपुर के चौमूं थाना इलाके के टाटिया वास टोल प्लाजा के पास बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे एक अनाथ आश्रम पर बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल सोमवार को अपनी टीम के साथ पहुंचीं. बिना परमिशन के चल रहे इस अनाथ आश्रम का बाल संरक्षण आयोग के सदस्यों ने जायजा लिया.

sangeeta beniwal visits
बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 8:43 AM IST

जयपुर. चौमूं थाना इलाके में सोमवार शाम को बाल संरक्षण आयोग के सदस्यों ने बिना परमिशन के चल रहे अनाथ आश्रम का जायजा लिया. जहां बच्चों से बातचीत में उन्हें समय पर भोजन नहीं मिलने की बात सामने आई. इस पर संचालक को बाल आयोग ने तलब किया, लेकिन संचालक ने मौके पर आने से इनकार कर दिया. वहीं, वार्डन से बातचीत की तो की तो उसने किसी भी तरह से कोई दस्तावेज पेश नहीं किया.

बाल संरक्षण आयोग के सदस्यों ने जायजा लिया...

इसको लेकर सभी बच्चों को अब दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा. बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने बताया कि सभी बच्चे नागालैंड, आसाम और मिजोरम के रहने वाले हैं. तकरीबन 29 बच्चों को यहां से रेस्क्यू कर दूसरे अनाथ आश्रम में भिजवाया जाएगा. वहीं, बिना पंजीकृत के चल रहे इस अनाथ आश्रम पर भी कार्रवाई करने की बात कही.

पढ़े : जयपुर में बाल गृह से 29 बच्चों का रेस्क्यू, जानवरों से भी बदतर स्थिति में रखा जा रहा था

अनाथ आश्रम के वार्डन रामजीलाल ने बताया कि संचालक की तबीयत खराब है और रिकॉर्ड उन्हीं के पास हैं. इधर बाल संरक्षण आयोग ने इस पूरे मामले को गंभीर मानते बच्चों को दूसरी जगह शिफ्ट करने की तैयारी कर ली है. इस दौरान चाइल्ड हेल्पलाइन बाल कल्याण समिति और चौमूं थाना पुलिस के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे.

जयपुर. चौमूं थाना इलाके में सोमवार शाम को बाल संरक्षण आयोग के सदस्यों ने बिना परमिशन के चल रहे अनाथ आश्रम का जायजा लिया. जहां बच्चों से बातचीत में उन्हें समय पर भोजन नहीं मिलने की बात सामने आई. इस पर संचालक को बाल आयोग ने तलब किया, लेकिन संचालक ने मौके पर आने से इनकार कर दिया. वहीं, वार्डन से बातचीत की तो की तो उसने किसी भी तरह से कोई दस्तावेज पेश नहीं किया.

बाल संरक्षण आयोग के सदस्यों ने जायजा लिया...

इसको लेकर सभी बच्चों को अब दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा. बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने बताया कि सभी बच्चे नागालैंड, आसाम और मिजोरम के रहने वाले हैं. तकरीबन 29 बच्चों को यहां से रेस्क्यू कर दूसरे अनाथ आश्रम में भिजवाया जाएगा. वहीं, बिना पंजीकृत के चल रहे इस अनाथ आश्रम पर भी कार्रवाई करने की बात कही.

पढ़े : जयपुर में बाल गृह से 29 बच्चों का रेस्क्यू, जानवरों से भी बदतर स्थिति में रखा जा रहा था

अनाथ आश्रम के वार्डन रामजीलाल ने बताया कि संचालक की तबीयत खराब है और रिकॉर्ड उन्हीं के पास हैं. इधर बाल संरक्षण आयोग ने इस पूरे मामले को गंभीर मानते बच्चों को दूसरी जगह शिफ्ट करने की तैयारी कर ली है. इस दौरान चाइल्ड हेल्पलाइन बाल कल्याण समिति और चौमूं थाना पुलिस के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.