जयपुर. लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के नाम के पैनल तैयार कर होली के बाद शीर्ष नेतृत्व को भेजे जाएंगे. प्रदेश भाजपा कोर कमेटी के सदस्यों ने इसके लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी को अधिकृत किया है.
प्रदेश भाजपा मुख्यालय में बुधवार को हुई कोर कमेटी की बैठक में सभी 25 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा हुई. बकायदा हर सीट पर 5 से 8 संभावित उम्मीदवारों के नाम लेकर हर सदस्य से उसकी राय जानी गई. हालांकि अंत में तय किया गया की प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी इन नामों में से प्रमुख जिताऊ उम्मीदवारों के नाम का पैनल बनाकर केंद्रीय नेतृत्व को भेजें.
बता दें कि हर सीट पर तीन नामों का पैनल भेजा जाएगा. लेकिन यदि प्रदेश अध्यक्ष को किसी सीट पर सिंगल नाम का पेनल भेजना हो तो वह उसके लिए भी अधिकृत किए गए हैं. केंद्रीय मंत्री और लोकसभा चुनाव के लिए बनाए गए राजस्थान के प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर की मौजूदगी में हुई इस बैठक के दौरान हर सीट पर संभावित प्रत्याशियों के नाम भी चर्चा में लिए गए. लेकिन झालावाड़ सीट से इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम नहीं लिया गया. जबकि चर्चा इस बात की है कि पार्टी चाहती है कि राजे झालावाड़ सीट से चुनाव लड़े.
बैठक में प्रकाश जावड़ेकर के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री वी सतीश, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता राजेंद्र राठौड़, पूर्व मंत्री यूनुस खान, अरुण चतुर्वेदी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत और सीआर चौधरी के साथ ही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी और प्रदेश प्रवक्ता व भाजपा विधायक सतीश पूनिया शामिल हुए. मदन लाल सैनी के अनुसार अब जल्द ही 2 से 3 बैठक और की जाएगी. वहीं होली के बाद प्रत्याशियों का पैनल केंद्र को भेज दिया जाएगा.