जयपुर. राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में मेयर विष्णु लाटा, सफाई व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे. जहां क्षेत्र में फैले अतिक्रमण, बिगड़ी हुई सफाई व्यवस्था, सड़क के गड्ढे और खुले पड़े मेन हॉल को देख कर मेयर ने नाराजगी जताई. साथ ही अधिकारियों को भी लताड़ लगाई.
इस दौरान उन्होंने अतिक्रमण करने वालों पर 50 हजार का चालान और सफाई व्यवस्था ठीक नहीं होने की स्थिति में संबंधित अधिकारी को सस्पेंड करने के निर्देश भी दिए. वहीं उपमहापौर ने लाटा के इस दौरे को पर्सनल एजेंडा बताया. मेयर लाटा शनिवार सुबह ट्रांसपोर्ट नगर में सफाई व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान कई जगहों पर खस्ताहाल सफाई व्यवस्था देखकर महापौर बिफर पड़े और 2 बड़े निर्देश दिये.
उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर में आमागढ़ वेद पुरी क्षेत्र का निरीक्षण किया. जहां एक बड़े गड्ढे में गंदगी का आलम देखने के बाद उसे भरने के निर्देश दिए. साथ ही ट्रक बॉडी निर्माण वालों और बजरी ठेकेदारों की ओर से सड़क पर किए गए अतिक्रमण को लेकर 50 हजार के चालान बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि वार्ड 67 के दौरे में काफी गंदगी देखने को मिली. इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए, दोबारा राउंड पर यहीं स्थिति देखने को मिली तो सस्पेंड करने की चेतावनी दी.
इस दौरान मेयर ने अतिक्रमण, सीवरेज और सड़क पर हो रहे बड़े गड्ढों को व्यवस्थित करने को लेकर निर्देश दिए ताकि आवागमन बाधित ना हो. हालांकि मेयर के दौरे को लेकर उपमहापौर मनोज भारद्वाज ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि पूरे शहर के यही हालात है. लेकिन मेयर अपने एक ग्रुप के लोगों के साथ पर्सनल एजेंडे को लेकर काम कर रहे है. उन्हें शहर की सफाई व्यवस्था और लोगों की सुरक्षा से कोई सरोकार नहीं है.
बहरहाल, मेयर के दौरे में अतिक्रमण, बिगड़ी हुई सफाई व्यवस्था, सड़क के गड्ढे और खुले पड़े मेन हॉल देखने को मिले. जिसके लिए निगम की लचर व्यवस्था जिम्मेदार है. देखना होगा कि आखिर मेयर के निर्देश के बाद क्या वाकई सफाई व्यवस्था पटरी पर आती है या नहीं.