जयपुर. शादीशुदा महिला से रेप के इस प्रकरण की जांच एसीपी शास्त्री नगर महेंद्र कुमार गुप्ता कर रहे हैं. पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर बताया कि यह पूरा घटनाक्रम 4 जनवरी की रात 1 बजे का है (Married woman raped in Jaipur). रिपोर्ट के मुताबिक 30 वर्षीय महिला के साथ उसके घर में रेप किया गया. वो भी तब जब उसके बच्चे भी घर पर ही थे.
पति का परिचित निकला Rapist- शिकायतकर्ता के अनुसार वो अपने बच्चों के साथ सो रही थी. तभी उसके पति का एक परिचित घर पर आया. उसने जब पति के घर पर नहीं होने की बात कही तो वो शख्स गेट पर धक्का देकर जबरन घर में दाखिल हो गया. आरोप है कि घुसने के साथ ही आरोपी ने पीड़िता के साथ अश्लील हरकत शुरू कर दी. आरोप है कि महिला के विरोध करने का भी कोई असर नहीं हुआ और आरोपी ने पीड़िता का मुंह बंद कर कमरे में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
पढ़ें- शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म और जब बेटी 6 साल की हुई तो ले आया दूसरी बीवी
वीडियो बनाया, धमकी दी और हो गया फरार- दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने पीड़िता की अश्लील फोटो व वीडियो भी बना ली और साथ ही वारदात के बारे में किसी को भी बताने पर पीड़िता के बच्चों को जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. आरोपी से मिली धमकी के चलते पीड़िता चुप रही. महिला के मुताबिक लोकलाज के डर से वो चुप रही और बदमाश बार बार उसे ब्लैकमेल करता रहा.
इतना ही नहीं उसने पति की गैरमौजूदगी में जबरन घर के अंदर घुसने का फिर प्रयास किया. जब पीड़िता ने घर का गेट नहीं खोला तो आरोपी ने पीड़िता की अश्लील फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर उसे बदनाम करने की धमकी भी दी. आरोपी की हरकतों से परेशान होकर पीड़िता ने बुधवार रात को पति के घर लौटने पर उसे आपबीती बताई. इसके बाद पीड़िता को उसका पति शास्त्री नगर थाने लेकर पहुंचा और अपने परिचित के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और आरोपी की तलाश की जा रही है.