जयपुर. राजधानी जयपुर के जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में विवाहिता के तेजाब पीकर सुसाइड करने का मामला सामने आया (Suicide Case in Jaipur) है. मृतक के पिता ने जयसिंहपुरा खोर थाने में ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. उन्होंने मृतका के पति के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है. पति पर अन्य महिला के साथ अवैध संबंध रखने और मृतक महिला को नौकरानी की तरह रखने का आरोप लगाया गया है. मृतक महिला की पहचान पूनम मिश्रा निवासी जयसिंहपुरा खोर के रूप में हुई है.
जयसिंहपुरा खोर थाना अधिकारी सत्यपाल यादव के मुताबिक उत्तर प्रदेश निवासी रविंद्र मिश्रा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. रिपोर्ट ने मुताबिक बेटी पूनम को आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया था. 29 अप्रैल 2007 को पूनम की शादी नीरज नाम के युवक से हुई थी. कुछ समय सब कुछ ठीक रहा. लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही पति नीरज ने अपनी पत्नी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. पीड़ित का आरोप है कि पूनम को दहेज के लिए परेशान किया जाता था. पूनम के पति नीरज के किसी अन्य युवती के साथ अवैध संबंध थे. पति पूनम को कहता था कि तुम मेरी जिंदगी में एक फांस की तरह हो, मैं तुमसे कभी भी पति पत्नी के रूप में संबंध स्थापित नहीं करूंगा. तुम नौकरानी की तरह जीवन बिताओ. 27 अक्टूबर की देर रात को पूनम ने तेजाब पी लिया था, तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. 28 अक्टूबर को इलाज के दौरान पूनम की मौत हो गई. बेटी की मौत की सूचना मिलते ही मृतक महिला के पिता समेत पीहर पक्ष के लोग जयपुर पहुंचे.
पढ़ें: Youth Suicide in Jhalawar : कई बीमारियों से ग्रसित युवक ने मौत को लगाया गले, फंदे से लटक दी जान
पीहर पक्ष के आने के बाद पुलिस ने सवाई मानसिंह अस्पताल में महिला के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. महिला के पास पुलिस को किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस के मुताबिक मृतक महिला के 12 वर्ष का एक बेटा है, जो की आठवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा है. पुलिस ने परिवादी की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.