जयपुर. पुलिस मुख्यालय से आईजी हेड क्वार्टर सचिन मित्तल ने एक आदेश जारी करते हुए दलालों को संरक्षण देने वाले पुलिसकर्मियों को रेंज से बाहर कर दिया है. दलालों को संरक्षण देने वाले पुलिसकर्मियों को स्थानांतरित कर दूसरे रेंज में लगाया गया है. पूर्व डीजीपी कपिल गर्ग ने अपने कार्यकाल के दौरान डिकॉय ऑपरेशन करते हुए दलालों को संरक्षण देने वाले पुलिसकर्मियों को बेनकाब किया था.
डिकॉय ऑपरेशन के दौरान जिन पुलिसकर्मियों की भूमिका बेहद संदिग्ध पाई गई थी उन तमाम पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय जांच की गई. इस दौरान दलालों को संरक्षण देने वाले कई पुलिसकर्मियों के नाम सामने आए थे. ऐसे ही कुछ पुलिसकर्मियों को पुलिस मुख्यालय के आईजी सचिन मित्तल ने स्थानांतरित कर दूसरे रेंज में लगाया है.
ये भी पढ़ें: चूरूः युवती ने दुष्कर्म की घटना से आहत होकर किया सुसाइड, मामला दर्ज
धौलपुर से एसआई बच्चू सिंह को स्थानांतरित कर उदयपुर रेंज भेजा गया है. उप निरीक्षक कैलाश चंद्र को धौलपुर से स्थानांतरित कर जोधपुर आयुक्तालय और कॉन्स्टेबल रामनाथ को भरतपुर रेंज से स्थानांतरित कर अजमेर रेंज में लगाया गया है. बताया जा रहा है कि पूर्व डीजीपी कपिल गर्ग के द्वारा कराए गए डिकॉय ऑपरेशन में इन तमाम पुलिसकर्मियों की भूमिका बेहद संदिग्ध पाई गई थी. उस दौरान पूरी रेंज में थाना स्तर पर दलाली का प्रकरण उजागर हुआ था.