जयपुर. मानसरोवर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए लग्जरी कार से इलाके की रेकी कर सूने मकानों को निशाना बनाने वाली शातिर नकबजनी गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को हनुमानगढ़ से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया और मानसरोवर इलाके में हुई चोरी की वारदातों में पूछताछ करते हुए इसका का खुलासा किया.
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी सुरजीत, मनजीत और सुखविंदर पंजाब के रहने वाले हैं. आरोपियों ने जुलाई 2019 में मानसरोवर में सेक्टर 40 में एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए सोने के जेवरात चुराए थे. वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से 150 ग्राम सोना बरामद किया है, जिसकी कीमत 6.5 लाख रुपए बताई जा रही है.
पढ़ेंः जंगल में युवक और युवती का शव मिलने से मचा हड़कंप
बता दें कि आरोपियों ने मानसरोवर, मुहाना सहित अन्य थाना इलाकों में 2 दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देने की बात भी कबूली है. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट ने आरोपियों को जेल भेजने के आदेश जारी किए है.