जयपुर. अंगदान की मुहिम को आमजन तक पहुंचाने और लोगों को अंगदान के प्रति प्रेरित करने को लेकर मंजूनाथ साइकिल यात्रा पर निकले हैं. जिनका उद्देश्य है अधिक से अधिक लोगों को अंगदान के प्रति प्रेरित किया जाए.
मंजूनाथ पेशे से एक इंजीनियर है और एक आईटी कंपनी में काम किया करते थे. लेकिन कुछ समय पहले अपनी नौकरी छोड़ एक ऐसे काम के प्रति समर्पित हुए है जिसका उद्देश्य है लोगों को नया जीवन देना है. साइकिलिस्ट मंजूनाथ आमजन को अंगदान की प्रेरणा देने के लिए साइकिल यात्रा पर निकले हैं.
यह भी पढ़ें. अलवर : दोस्त बना दुश्मन...हत्या करने के बाद मौके से फरार
जिसके तहत मंजूनाथ कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल से यात्रा कर चुके हैं. वहीं अब मंजूनाथ गुजरात से असम तक साइकिल यात्रा पर निकले हैं. जिससे आमजन को अंगदान के बारे में अधिक से अधिक प्रेरित कर सके. जिससे जागरुकता के चलते किसी ब्रेनडेड मरीज के अंग समय रहते किसी जरुरतमंद व्यक्ति के काम आ सके.
जिसके तहत आज मंजूनाथ एसएमएस मेडिकल कॉलेज पहुंचे. जहां कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर सुधीर भंडारी ने उनका स्वागत किया. वहीं इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्टेट ऑर्गन एंड टिशु ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन काफी बेहतर कार्य कर रही है. जहां इस मौके पर सोटो से जुड़े डॉ. मनीष शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे.