जयपुर. राजधानी के जवाहर लाला नेहरू मार्ग स्थित WTP मॉल के टॉयलेट में महिला का अश्लील वीडियो बनाने का प्रयास करने के मामले में मॉल प्रबंधन की गंभीर चूक सामने आई है. जिस जगह यह घटना हुई, उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे बंद पाए गए. इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मॉल प्रबंधन से जवाब मांगा है. हालांकि, इस मामले में पुलिस के हाथ अभी तक कोई खास सुराग नहीं लग पाया है.
जवाहर सर्किल थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार सैनी ने बताया कि जांच के लिए पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची, तो चौथी मंजिल पर लगे सीसीटीवी कैमरे बंद मिले हैं. इसे गंभीरता से लेते हुए मॉल प्रबंधन से जवाब मांगा गया है. दरअसल, घटना 10 मार्च की है. इसे लेकर मामला बुधवार को दर्ज हुआ था. पुलिस के अनुसार, WTP मॉल में काम करने वाली एक महिला 10 मार्च को चौथी मंजिल स्थित टॉयलेट में गई, तो टॉयलेट की करीब 7 फीट ऊंची दीवार पर मोबाइल देखकर वह चौंक गई और बाहर आकर शोर मचाया. लेकिन इससे पहले मोबाइल से वीडियो बनाने का प्रयास कर रहा बदमाश भाग गया.
जवाहर सर्किल थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार सैनी ने बताया कि 32 साल की एक महिला ने इस संबंध में थाने में शिकायत दी थी. वह मॉल में ही स्थित एक ऑफिस में काम करती है. उसने बताया कि 10 मार्च को वह दोपहर में लंच के लिए मॉल की चौथी मंजिल पर गई थी. वहां टॉयलेट में गई तो देखा कि बाहर से कोई मोबाइल में वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है. उसने बाहर आकर शोर मचाया तो स्टाफ के लोग आ गए, लेकिन तब तक बदमाश वहां से भाग गया था.
पुलिस की जांच में बंद मिले सीसीटीवी कैमरे
पुलिस के अनुसार महिला की शिकायत पर वहां मौजूद लोगों के मोबाइल चेक किए गए, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. जयपुर में इससे पहले बजाज नगर में भी पेट्रोल पंप के टॉयलेट में बच्ची का अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया था. इस संबंध में पुलिस ने पेट्रोल पंप कर्मचारी को गिरफ्तार किया था. थानाधिकारी ने महिलाओं से अपील की है कि सार्वजनिक स्थानों पर टॉयलेट का प्रयोग करने से पहले एक बार अच्छी तरह जांच पड़ताल कर लें. लापरवाही के चलते कई बार असामाजिक तत्व अपने मंसूबों में कामयाब हो जाते हैं और पीड़ित की छवि को नुकसान होता है.