जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के मुख्यालय का नया पता अब संसार चंद्र रोड, चांदपोल की जगह 2025 की शुरुआत तक मानसरोवर शिप्रा पथ हो जाएगा. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी इस भवन का शिलान्यास 23 सितंबर को जयपुर में करेंगे. राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भवन का शिलान्यास करेंगे. इसका निर्माण अगले एक से डेढ़ साल में पूरा हो जाएगा.
अत्याधुनिक सुविधाओं से होगा लैस, पैसा देंगे कांग्रेस कार्यकर्ता: कांग्रेस के लिए बनाए जा रहे नए भवन के लिए जमीन सरकार की तरफ से कांग्रेस पार्टी को अलॉट की गई है. अब इस भवन का निर्माण शुरू होगा और इसमें होने वाला खर्च कांग्रेस कार्यकर्ता उठाएंगे. कांग्रेस पार्टी ने तय किया है कि भवन निर्माण में जो लागत लगे, उसका पैसा कांग्रेस कार्यकर्ता देगा. पार्टी अपने सदस्यों से पैसा लेगी और जो भी कार्यकर्ता पार्टी को स्वेच्छा से जितना दान देगा, उसे स्वीकार किया जाएगा.
हाईटेक होगा कांग्रेस का चार मंजिला भवन: राजस्थान कांग्रेस के नए भवन की आवश्यकता का सबसे बड़ा कारण था पुराने कार्यालय में पार्किंग की समस्या होना. नए कांग्रेस भवन में पार्किंग व्यवस्था का खासा ध्यान रखा है. इस भवन में तीन मंजिला अंडरग्राउंड पार्किंग बनाई जाएगी. तीन मंजिला अंडरग्राउंड के अलावा भवन चार मंजिला होगा. जिसमें यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस और सेवादल के साथ ही प्रकोष्ठों के बैठने के लिए जगह के साथ ही मीटिंग हॉल, जिम, लाइब्रेरी जैसे तमाम आवश्यक संसाधन रखे जाएंगे. इस नए कार्यालय का नाम इंदिरा गांधी भवन रखा जाएगा.