जयपुर. बीते 25 सितंबर को राजस्थान में विधायकों के इस्तीफा प्रकरण के बाद मुख्य सचेतक महेश जोशी, मंत्री शांति धारीवाल और आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ को कांग्रेस पार्टी की ओर से कारण बताओ नोटिस दिया गया है. लेकिन इस विवाद के बाद सबसे ज्यादा हमला कांग्रेस के विधायकों की ओर से महेश जोशी पर ही हुआ. महेश जोशी के पास मुख्य सचेतक के साथ ही प्रदेश के पीएचईडी मंत्री पद की जिम्मेदारी भी है.
विधायक दिव्या मदेरणा ने इसे लेकर महेश जोशी की भूमिका पर सवाल खड़े किए थे, लेकिन पीएचईडी मंत्री और मुख्य सचेतक महेश जोशी ने मुख्य सचेतक पद छोड़ने (Mahesh Joshi hints to leave Chief Whip post) के संकेत दे दिए हैं. जोशी ने कहा कि वह कभी भी किसी पद के लिए लालायित रहे ही नहीं. उनकी तरफ से पार्टी एक पद वापस ले या दोनों पद वापस यह उसको तय करना है. महेश जोशी ने कहा कि मुख्य सचेतक (Mahesh Joshi on Chief Whip post) का पद वैसे भी ऐसा काम नहीं है जिसमें एक मंत्री को किसी प्रकार का कोई अतिरिक्त लाभ मिले. बल्कि इस पद से तो दोहरी जिम्मेदारी हो जाती है. यहां तक कि जब विधानसभा का सत्र चलता है तो फ्लोर मैनेजमेंट के चलते हम बाहर भी नहीं जा सकते हैं.
पढ़ें. विधायकों की समानांतर बैठक मामले में महेश जोशी को अब मिला नोटिस, धारीवाल और राठौड़ ने भेजा जवाब
जोशी ने पड़ छोड़ने के संकेत देते हुए कहा कि मैं तो खुद चाहता हूं कि कांग्रेस जब जिसको उचित समझे उसे मुख्य सचेतक का पद दे दे. जोशी ने कहा कि इससे यह लाभ जरूर होगा कि एक कांग्रेस विधायक को जरूर स्थान मिलेगा. जोशी ने कहा कि मंत्री को अगर मुख्य सचेतक का पद मिलता है तो उसे कोई अतिरिक्त लाभ नहीं मिलता है. और मेरी भूमिका क्या होगी यह हाईकमान को तय करना है.