धौलपुर. जिलेमें महाशिवरात्रि का पर्व बडे़े धूम-धाम के साथ मनाया गया.जिलेभर में देवों के देव महादेव के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भारी तादाद शिव मंदिरों में जुटी रही.जिले के सैपऊ शिव मंदिर शहर का चोपड़ा महादेव मंदिर सरमथुरा का महाकालेश्वर मंदिर बसेड़ी का भूतेश्वर मंदिर एवं अचलेश्वर महादेव मंदिर पर सुबह से ही भक्तों एवं श्रद्धालुओं की खासी भीड़ देखी गई. खासकर सैपऊ के महादेव मंदिर पर लगने वाले लक्खी मेले में हजारों की तादाद में श्रद्धालु एवं कांवड़ियों की भीड़ देखी गई.
भगवान भोलेनाथ का गर्भ गृह सुबह 5:00 बजे से ही खचाखच भरा रहा. भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के हजारों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचे.दोपहर तक मेले के बाजार में खचाखच भीड़ के साथ रौनक बढ़ गई.लोगों ने बाजार में जमकर खरीदारी की.
मेले को सफल बनाने के लिए भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है. जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल का जाब्ता मंगाया गया है.गौरतलब है कि जिले का एकमात्र शिव मंदिर पर लगने वाला लक्की मेला ऐतिहासिक माना जाता है.