जयपुर. राज्य के 52 नगरीय निकायों के आम चुनाव इसी साल नवंबर महीने में होंगे. इस संबंध में वार्डों के वर्ग आरक्षण और महिला आरक्षण के लिए 18 सितंबर को लॉटरी निकाली जाएगी. राजस्थान सरकार की ओर से नवंबर महीने में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी की गई है.
जिसके तहत 18 सितंबर को लॉटरी के जरिए वर्गवार आरक्षण और महिला आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. वर्तमान में राज्य के कुल 193 निकायों में जनगणना वर्ष 2011 के आधार पर कुल वार्डों की संख्या का निर्धारण किया गया था. उसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अनारक्षित वर्ग के लिए वार्डों की संख्या का निर्धारण किया जा चुका है. वहीं प्रत्येक वर्ग में एक तिहाई महिला वर्ग का आरक्षण विभागीय अधिसूचना के तहत निर्धारण किया गया.
पढ़ें: राजस्थान क्रिकेट के लिए राहत की खबर, BCCI ने RCA पर लगा बैन हटाया
वहीं अब अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के वार्डों का निर्धारण अधिकतम जनसंख्या के आधार पर होगा. साथ ही सभी वर्गों में महिला और अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण लॉटरी के द्वारा किया जाएगा. स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक उज्ज्वल राठौड़ ने बताया कि राज्य की 46 नगरीय निकाय और 6 नवगठित नगरीय निकाय के आम चुनाव इसी साल नवंबर महीने में कराए जाएंगे. प्रथम चरण के आम चुनाव के संबंध में वर्ग वार आरक्षण और महिला आरक्षण की प्रक्रिया नियमानुसार लॉटरी के जरिए 18 सितंबर को संपादित की जाएगी.
संभागवार नवंबर में चुनाव होने वाले निकायों की संख्या-
- जयपुर संभाग में 11
- जोधपुर संभाग में 13
- बीकानेर संभाग में 6
- अजमेर संभाग में 6
- भरतपुर संभाग में 2
- कोटा संभाग में 5
- उदयपुर संभाग में 9
राज्य की बची हुई 141 नगरी निकायों में अगस्त 2020, दिसंबर 2020 और जनवरी-फरवरी 2021 में चुनाव कराए जाने हैं. इन नगरीय निकायों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिलाओं के आरक्षण के संबंध में अलग से निर्देश जारी किए जाएंगे.