जयपुर. राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने शुक्रवार को एक बार फिर से पूर्ववर्ती भाजपा सरकार और आर एस एस पर तीखा हमला बोला है. डोटासरा ने कहा कि पिछली सरकार ने बच्चों की साइकिल को भी भगवा कहकर प्रचारित किया. वहीं केवल रंग के नाम पर प्रदेश की जनता की कमाई का साढे़ 8 करोड़ रुपए लगा दे तो इसे क्या कहा जाएगा.
वहीं डोटासरा ने कहा कि कंपनी ने साढे़ 10 लाख साइकिलओं के लिए हर साइकिल पर 80 से 90 रुपए ज्यादा यह बात कहकर लिए कि यह कलर कनाडा से मंगवाना पड़ेगा. साथ ही डोटासरा कहा कि बीती सरकार ने भगवा को त्याग और बलिदान के रूप में कहा है. जबकि त्याग और बलिदान के रूप में तो हमेशा केसरिया रंग को माना जाता है
उन्होंने कहा कि भगवा रंग केवल भाजपा का नहीं है यह सब का है यह बातें आर एस एस के लोग इसलिए करते हैं क्योंकि आजादी में आर एस एस का कोई योगदान नहीं रहाय इसीलिए इस तरीके का प्रपंच यह करते हैं.वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकार के समय में पाठ्यक्रम में छेड़छाड़ की शुरुआत हुई थी. जब एनसीईआरटी का सिलेबस पूरे हिंदुस्तान में चलता था.
केवल राजस्थान में अपनी राजनीतिक हितों को साधने के लिए छिपे हुए. एजेंडे के तहत जो भारती भवन से दिशा निर्देश प्राप्त हुए. उन्हें पूरा करने के लिए 176 करोड़ रुपए की किताबों का नुकसान करके उन किताबों को कूड़े में फिंकवा दिया. क्योंकि वह अपनी विचारधारा को फैलाने के लिए पाठ्यक्रम में परिवर्तन करना चाहते थे. वहीं डोटासरा ने प्राइवेट स्कूलों पर अंकुश के लिए नियामक आयोग के गठन करने पर भी जोर दिया. डोटासरा ने कहा कि आरटीई में प्रवेश के लिए आय सीमा को बढ़ाने का प्रस्ताव विचाराधीन है.