जयपुर. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द करने के फैसले पर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस एक बार फिर सड़क पर उतर आई है. जयपुर जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले आज रविवार को कलेक्ट्रेट के बाहर पार्टी के कई दिग्गज नेता और कार्यकर्ताओं ने सत्याग्रह किया. प्रदेश के कई इलाकों में भी इस तरह का आयोजन किया जा रहा है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि आरएसएस, भाजपा और मोदी सरकार लोकतंत्र की हत्या करने की चेष्टा कर रहे हैं. जिस प्रकार से राहुल गांधी को बोलने नहीं दिया जाता. लोकसभा में उनकी सदस्यता निरस्त कर दी गई है और उनकी सदस्यता इसलिए निरस्त की गई कि राहुल गांधी लगातार अडानी और पीएम मोदी के संबंधों को उजागर करते हुए 20,000 करोड़ के घोटाले पर सवाल उठा रहे थे. राहुल गांधी जनता के सामने लाना चाहते हैं कि पीएम मोदी और अडानी के बीच क्या रिश्ता है. राहुल गांधी सवाल नहीं पूछ सके इसलिए पहले भाजपा ने लोकसभा नहीं चलने दी और उसके बाद गलत तरीके से लोकसभा से उनकी सदस्यता ही निरस्त कर दी है. इस फैसले के खिलाफ ही यह सत्याग्रह है.
डोटासरा ने कहा कि जैसे ही राहुल गांधी ने अडानी के 20,000 करोड रुपए के भ्रष्टाचार का मामला उठाया तो कुछ ही दिनों में इस पूरे मामले में फैसला आ जाता है. जबकि लंबे समय तक इसमें स्टे लिया हुआ था. 186 से ज्यादा पन्नों का फैसला लिखने में भी समय लगता है और पढ़ने में भी समय लगता है. खास बात यह है कि यह फैसला गुजराती में दिया गया था. जिसके अनुवाद में भी समय लगता क्योंकि लोकसभा अध्यक्ष को गुजराती नहीं आती है. लेकिन फैसला आते ही आनन-फानन में राहुल गांधी की सदस्यता खत्म कर दी गई. केंद्र सरकार और भाजपा ने जो पाप किया है. उसे हम उजागर करेंगे और इनको 2024 में सत्ता से हटाकर रहेंगे. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, महेश जोशी, उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी, पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल, जयपुर हेरिटेज नगर निगम मेयर मुनेश गुर्जर, पुष्पेंद्र भारद्वाज सहित कई कार्यकर्ता सत्याग्रह में मौजूद रहे.
राहुल गांधी और कांग्रेस न डरेंगे और न ही झुकेंगे
डोटासरा ने कहा कि भाजपा व केंद्र सरकार की तानाशाही और हिटलर शाही के खिलाफ यह आंदोलन है. जनता के मुद्दों पर सरकार ध्यान नहीं देकर विपक्ष को खत्म करना चाहती है. डराना और झुकाना चाहती है लेकिन राहुल गांधी और कांग्रेस न डरने वाले हैं और न ही झुकने वाले हैं. इस मामले को लेकर हम सत्याग्रह भी करेंगे और धरने-प्रदर्शन भी करेंगे.
संभाग और जिलों में लोगों लोगों के बीच जाएंगे
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि इस मामले को लेकर कार्यकर्ताओं और आम जनता को जागरूक भी किया जाएगा. 28 मार्च को उदयपुर संभाग में मुख्यमंत्री और प्रदेश प्रभारी सहित सभी लोग कार्यकर्ताओं और जनता के बीच में रहेंगे. इसी तरह 29 मार्च को जोधपुर और बीकानेर संभाग में कार्यक्रम है. इसके बाद कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग में भी इसी तरह के कार्यक्रम रखे गए हैं. इससे आगे फिर जिलों और ब्लॉक में भी कार्यकर्ताओं और आम जनता से जुड़ाव को लेकर कार्यक्रम रखे गए हैं. इन कार्यक्रमों का मकसद केंद्र सरकार के काले कारनामों, झूठ और दमनकारी नीति को जनता के सामने लाना है.
हवा के झोंके से गिरी महात्मा गांधी की तस्वीर, दो-तीन कार्यकर्ता चोटिल
सत्याग्रह स्थल पर एक टेबल पर महात्मा गांधी की तस्वीर रखी गई थी. जो अचानक तेज हवा के झोंके से गिर गई. तस्वीर गिरने के कारण कांच टूट गया. इससे दो-तीन कार्यकर्ताओं को मामूली चोटिल हो गए.